![]() |
| दिल्ली ब्लास्ट के बाद रीवा में हाई अलर्ट: बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन जाँच शुरू, खुफिया तंत्र सक्रिय! Aajtak24 News |
रीवा - दिल्ली में हुए भयानक धमाके के बाद, सुरक्षा के मद्देनजर रीवा जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, शहर के प्रमुख स्थानों—जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, मॉल और सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों—में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखने के आदेश दिए गए हैं।
स्थानीय खुफिया तंत्र भी सक्रिय मोड पर आ गया है और लगातार जानकारियां जुटा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन ने शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
