![]() |
| त्योहार के दिन दहशत: शराब के नशे में धुत दबंग ने किराना दुकान में मचाया कोहराम, महिलाओं और मासूम बच्चों के सामने अभद्रता Aajtak24 News |
रीवा - रीवा जिले के ग्राम माल में, रोशनी के पर्व दीपावली की शाम उस समय दहशत और अव्यवस्था का माहौल बन गया, जब एक स्थानीय दबंग ने शराब के नशे में धुत होकर एक किराना दुकानदार पर हमला कर दिया। दुकान के भीतर तोड़फोड़, मारपीट और महिलाओं-बच्चों के सामने हुई अभद्रता की इस घटना ने क्षेत्र की शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित दुकानदार ने थाना गढ़ में आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
त्योहार की शाम, दबंगई का बोलबाला
फरियादी शिवेन्द्र नामदेव (उम्र 34 वर्ष) अपनी "साथाना लेडीज एंड जनरल स्टोर" दुकान पर 1 नवंबर 2025 की शाम करीब 7:50 बजे ग्राहकों को सेवा दे रहे थे। तभी स्थानीय निवासी भीम सिंह उर्फ चंद्र प्रताप सिंह शराब के नशे में दुकान पर आया। उसकी मंशा साफ थी—जबरन पैसे वसूलना। सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने सीधे शिवेन्द्र नामदेव से 500 रुपये शराब पीने के लिए मांगे। दुकानदार शिवेन्द्र ने बेहद शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया कि आज त्योहार का दिन है और वह उधार नहीं दे पाएंगे। इस सामान्य और विनम्र इनकार पर आरोपी भीम सिंह आग-बबूला हो उठा। उसने जमीन पर अपने मालिकाना हक का रौब दिखाते हुए गालियां बकनी शुरू कर दीं, और धमकी भरे लहजे में कहा—“तू हमारी जमीन पर बसा है, हमें पहचानता नहीं क्या?
नशे में किया उत्पात, तहस-नहस हुई दुकान
इसके बाद जो हुआ, उसने गवाहों और मौके पर मौजूद ग्राहकों को डराकर रख दिया। आरोपी ने दुकान के भीतर घुसकर काउंटर पर रखे तमाम सामान उलट-पुलट दिए। लेडीज व जनरल स्टोर का कीमती सामान और बाहर रखी सब्जियां तक सड़क पर फेंक दी गईं, जिससे दुकान पूरी तरह तहस-नहस हो गई और दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उपद्रव यहीं नहीं रुका। नशे में चूर आरोपी ने दुकानदार शिवेन्द्र को अंदर खींचकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके दाएं गाल, बाएं हाथ और पीठ पर चोटें आईं। शिवेन्द्र के भाई धीरेन्द्र नामदेव और गौरव नामदेव के मौके पर पहुँचकर बीच-बचाव करने के बाद ही आरोपी वहाँ से भागा। जाते-जाते भी उसने अपनी दबंगई कायम रखी और जान से मारने की धमकी दी: “अगर अगली बार शराब के पैसे देने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा।
महिलाओं और मासूमों के सामने अभद्रता: सामाजिक ताना-बाना टूटा
इस घटना का सबसे पीड़ादायक पहलू यह रहा कि आरोपी ने अपनी पूरी दबंगई महिला ग्राहकों और फरियादी की सात व दो साल की मासूम बच्चियों के सामने दिखाई। फरियादी शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी ने महिला ग्राहकों और उनके परिवारजनों के सामने गंदी और असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे वे डर के मारे रोने लगीं। आरोपी ने बच्चियों को धक्का भी दिया। पीड़ित शिवेन्द्र नामदेव ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा: “हम मेहनत-मजदूरी करके त्योहार पर काम करते हैं। शराबी लोग जबरदस्ती पैसे मांगते हैं, और हमारी बहनों-बेटियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। यह केवल मारपीट नहीं, हमारी सामाजिक सुरक्षा पर हमला है।
पुलिस कार्रवाई और सामूहिक मांग:
फरियादी ने पूरे घटनाक्रम का मोबाइल वीडियो पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा है, जो मामले की गंभीरता को पुष्ट करता है। थाना गढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी भीम सिंह उर्फ चंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी सहायक उपनिरीक्षक हनुमानदीन वर्मा को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। इलाके के ग्रामीणों ने एक स्वर में प्रशासन से शराबी तत्वों और दबंगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र की शांति भंग होती है, और जब तक दोषी को जल्द गिरफ्तार कर दंडित नहीं किया जाता, तब तक क्षेत्र में भय का माहौल बना रहेगा। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए स्थायी कदम उठाए ताकि नागरिक भयमुक्त होकर अपना जीवन जी सकें।
