पुरानी जिला सहकारी बैंक गढ़ के नीचे लगी आग, रोहित किराना स्टोर में भारी नुकसान Aajtak24 News

पुरानी जिला सहकारी बैंक गढ़ के नीचे लगी आग, रोहित किराना स्टोर में भारी नुकसान Aajtak24 News

रीवा - ग्राम पंचायत गढ़ में 23 नवंबर 2025दिन रविवार की  रात शॉर्ट सर्किट से एक बड़े हादसे ने मध्यमवर्गीय परिवार की खुशियों पर मानो वज्रपात कर दिया। गढ़ में स्थित रोहित किराना स्टोर, जो पुरानी जिला सहकारी बैंक के ठीक नीचे संचालित होता है, वहां अचानक लगी भीषण आग से लाखों का किराना सामान जलकर राख हो गया। दुकान संचालक यज्ञ नारायण गुप्ता रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौटे थे। रात को भोजन कर वे सोने की तैयारी में ही थे कि अचानक मोबाइल पर पड़ोसियों का फोन आया कि “आपकी दुकान में आग लगी है।” सूचना मिलते ही वे घबराते हुए परिवार सहित दुकान की ओर दौड़े। जब यज्ञ नारायण गुप्ता ने ताला खोला तो दुकान के भीतर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। दुकान में रखे किराना सामान, ज्वलनशील वस्तुएँ और अन्य सामग्री आग की लपटों में धू-धूकर जल रही थीं। ग्रामीणों ने मिलकर अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया, किंतु तब तक करीब 10 लाख रुपये मूल्य का सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। रोहित किराना स्टोर में रोजमर्रा के उपयोग का पूरा किराना स्टॉक उपलब्ध रहता था, जिसमें तेल, घी, दालें, मसाले, कास्मेटिक व अन्य वस्तुएँ शामिल थीं—जो लपटों में स्वाहा हो गईं। इस हादसे ने गुप्ता परिवार को आर्थिक रूप से गहरा आघात पहुँचाया है। गांव के लोग और शुभचिंतक परिवार को ढांढस बंधाते रहे। दुकान संचालक ने रात में ही गढ़ पुलिस को सूचना दे दी थी। मामले में आज प्रातः से आगे की कार्रवाई की जा रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post