![]() |
महापौर ने किया सड़क पेचवर्क कार्य का निरीक्षण |
इंदौर - बारिश से उखड़ी और गड्ढेदार हो चुकीं सड़कों का नगर निगम पेचवर्क कर रहा है। शहर के पलासिया, मालीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में रात के समय नगर निगम की टीम डामरीकरण कर पेचवर्क कर रही है। नगर निगम के पेचवर्क अभियान का महापौर ने देर रात निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश भी दिए। महापौर ने कहा कि पेच वर्क कार्य में क्वालिटी के साथ ही शीघ्रता भी जरूरी है। जानकारी अनुसार निरीक्षण के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पलासिया चौराहा, मालीपुरा, बांगड़दा रोड और सिंगापुर टाउनशिप क्षेत्र में जारी कार्यों का जायजा लिया। इससे पूर्व भी भार्गव ने बॉम्बे हॉस्पिटल, रावजी बाजार और फूटी कोठी क्षेत्र में देर रात पेंचवर्क कार्यों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए थे। महापौर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्य की गुणवत्ता एवं समय-सीमा को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान भार्गव ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ चाय पीते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया और उन्हें गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महापौर ने कहा कि इंदौर की सड़कें नागरिकों की सुविधा और शहर की पहचान हैं। प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण पेंचवर्क कार्य समय पर पूरा किया जाए, ताकि शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

