'ऑपरेशन प्रहार 2.0' का बड़ा वार: मऊगंज पुलिस ने 4 माह से फरार नशीली सिरप तस्कर को दबोचा Aajtak24 News

'ऑपरेशन प्रहार 2.0' का बड़ा वार: मऊगंज पुलिस ने 4 माह से फरार नशीली सिरप तस्कर को दबोचा Aajtak24 News 

मऊगंज/नईगढ़ी - विंध्य क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक (IGP) श्री गौरव राजपूत द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अभियान 'ऑपरेशन प्रहार 2.0' के तहत मऊगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नईगढ़ी पुलिस ने ₹1,63,020 मूल्य की 836 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप (कोरेक्स) की तस्करी के मामले में पिछले चार माह से फरार चल रहे मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है।

फरार सरगना गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री दिलीप सोनी के निर्देशन और थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में, आरोपी अदर्ववेद तिवारी उर्फ अथर्व तिवारी (उम्र 29 वर्ष, निवासी लभौली मझगवा, रीवा) को कटरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अदर्ववेद तिवारी उस गिरोह का मुख्य साथी और कोरेक्स तस्करी का सरगना था, जिसने लगभग चार माह पहले एक बड़ी खेप को तस्करी के लिए ले जा रहा था।

28 जून की घटना और 836 शीशी की बरामदगी

यह मामला दिनांक 28 जून 2025 का है, जब थाना नईगढ़ी पुलिस हमराह स्टाफ के साथ कटरा से मऊगंज जाने वाली रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

  • वाहन की पहचान: चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टाटा नेक्सॉन गाड़ी (MP13 ZS 6011) को रोका।

  • बरामदगी: वाहन की डिग्गी की तलाशी लेने पर, पुलिस को चार बोरियों में भरी 836 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत ₹1,63,020 आंकी गई थी।

  • पूर्व की गिरफ्तारी: उस समय वाहन में सवार चार आरोपी—प्रत्युष पटेल, आलोक सिंह, आदर्श दुबे, और ऋषभ पाण्डेय—को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, मुख्य सरगना अदर्ववेद तिवारी रात का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था।

ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत कार्रवाई

फरार आरोपी की पता-तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आखिरकार, थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार माह की मेहनत के बाद मुख्य तस्कर को दबोचने में सफलता पाई। आरोपी अदर्ववेद तिवारी उर्फ अथर्व तिवारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक रीवा द्वारा विंध्य क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिए चलाए जा रहा 'प्रहार 2.0' अभियान नशे के सौदागरों के बीच लगातार दहशत पैदा कर रहा है। गिरफ्तारी टीम में विशेष योगदान: थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, सउनि नारेन्द्र मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, प्रआर. रामकुमार भास्कर, आर. दिवाकर सिंह, आर. अविनाश सिंह और आर. पंकज शुक्ला का रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post