![]() |
| नर्मदा प्रोजेक्ट में फाल्ट के कारण ठंड में पानी के लिए परेशानी |
इंदौर - जलूद में हुए फाल्ट के कारण आज दूसरे दिन भी शहर में जल संकट की स्थिति है। एक पंप और लाइन नहीं चलने के कारण आज मंगलवार को भी शहर में पर्याप्त पानी दालों के माध्यम से नहीं सप्लाई हुआ। जहां सप्लाई हुआ भी वहां बहुत कम प्रेशर से नल चले और 5 मिनट में ही नल बंद हो गए। नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा पंप बंद होने के दूसरे दिन भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दिए जाने के कारण शहरवासी नल चलने का इंतजार करते रहे और अंत में परेशान होकर अन्य वैकल्पिक स्रोत से पानी की व्यवस्था की।
जानकारी अनुसार नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आज भी पूर्णतः व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। इस कारण मंगलवार को भी लोगों को नलों के माध्यम से होने वाली पानी की आपूर्ति के लिए परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को भी एक लाइन बंद होने के कारण पर्याप्त पानी इंदौर नहीं पहुंच सका। इस कारण लोगों को नलों के द्वारा पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं की गई। टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भरी, इसलिए 5 मिनट में ही नल बंद हो गए। रहवासियों को पानी के लिए वैकल्पिक जल स्रोतों का सहारा लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को शाम तक फॉल्ट दुरुस्त कर दिया जाएगा और देर रात तक पर्याप्त पानी इंदौर पहुंच सकेगा। कल से पानी की आपूर्ति नालों के माध्यम से धीरे-धीरे सामान्य होने की आशा जताई जा रही है।
फिलहाल पानी की आवश्यकता कम
दीपावली के बाद शीत ऋतु शुरू हो चुकी है। ऐसे में लोगों को पानी की आवश्यकता फिलहाल काम है इसलिए भीषण जल संकट की स्थिति नहीं है। यदि गर्मी के मौसम में ऐसा होता तो भीषण जल संकट की स्थिति बन जाती। फिलहाल टैंकरों के माध्यम से सप्लाई किया जाने वाला पानी भी पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता नहीं होने पर नहीं दिया जा रहा।
