![]() |
| गढ़ में देर रात दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, एक की मौत; चालक समेत तीन घायल Aajtak24 News |
रीवा - रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोरी नंबर-1 में बुधवार देर रात लगभग 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई कार
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार कुल छह लोग गढ़ बाजार से अपने गांव पूर्वा की ओर लौट रहे थे। लोरी नंबर-1 के पास पहुंचते ही, तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे बनी पुलिया से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भीतर बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूर्वा निवासी सुरेश पटेल की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (डायल-112) और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान:
सुरेश पटेल, पिता वाल्मीक पटेल
उम्र: 45 वर्ष
निवासी: ग्राम पूर्वा, थाना गढ़
कार में सवार कुल छह लोगों में से दो को कोई चोट नहीं आई, लेकिन बाकी यात्री घायल हुए हैं। कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
हादसे के पीछे संकरी सड़क और संकेतक की कमी?
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क संकरी होने और मोड़ पर संकेतक (साइनेज) न होने के कारण पहले भी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

