मऊगंज में खुली नाली बनी 'मौत का गड्ढा': मुदरिया चौबान में गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत Aajtak24 News

 यह मऊगंज में प्रशासनिक लापरवाही और अवैध निर्माण के कारण हुई एक दुखद दुर्घटना और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन की खबर है।

यहाँ इस खबर के लिए एक प्रभावी और विस्तृत शीर्षक दिया गया है:


मऊगंज में खुली नाली बनी 'मौत का गड्ढा': मुदरिया चौबान में गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत Aajtak24 News

मऊगंज - मऊगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम मुदरिया चौबान में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव में शोक और आक्रोश फैला दिया। गांव की सड़क किनारे अवैध रूप से खोदी गई एक खुली नाली में गिरने से 45 वर्षीय तेज प्रताप साकेत की मौके पर ही मौत हो गई।

लापरवाही और हादसा

जानकारी के अनुसार, गांव की सड़क किनारे एक गहरी नाली खोदी गई थी, जिसे लापरवाही से खुला छोड़ दिया गया था। रविवार दोपहर तेज प्रताप साकेत पैदल इलाज के लिए मऊगंज जा रहे थे। उजैनी तालाब के पास कीचड़ भरे संकरे रास्ते से गुजरते समय उनका संतुलन बिगड़ा और वे नाली में जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का आक्रोश और विरोध

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ सरहंगों द्वारा दलित परिवारों के रास्ते को जबरन खोद दिया गया था, जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ। लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्ग की तत्काल मरम्मत और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रशासनिक हस्तक्षेप

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी संदीप भारती, एसडीओपी, तहसीलदार और एसडीएम मऊगंज सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी और स्थिति को शांत कराया। प्रशासन ने दोषियों की पहचान करने और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post