![]() |
| बुढ़ापे की लाठी और ₹4.5 लाख का एजुकेशन लोन! मऊगंज के हिनौती में वित्तीय साक्षरता का आयोजन Aajtak24 News |
मऊगंज -मऊगंज जिले की ग्राम पंचायत हिनौती में सोमवार को सचिव प्रभात तिवारी द्वारा ग्रामीणों के लिए एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरोह फाउंडेशन के असिस्टेंट काउंसलर संतोष कुमार मिश्र रहे, जबकि अध्यक्षता सरपंच सुशील कुमार सिंह ने की।
💰 डीबीटी और जन सुरक्षा अभियान पर ज़ोर
मुख्य अतिथि संतोष कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं की बिंदुवार जानकारी दी:
नॉमिनी क्यों ज़रूरी: उन्होंने बताया कि बहुत से खाताधारक अपने खाते में नॉमिनी दर्ज नहीं करते हैं, जिससे आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार को पैसा लेने में बड़ी परेशानी होती है। उन्होंने आग्रह किया कि समय रहते बिना किसी चार्ज के नॉमिनी फॉर्म जरूर भर दें।
जन सुरक्षा योजनाएं: मिश्र ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन सुरक्षा अभियान के तहत तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी:
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: केवल ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार को ₹2 लाख मिलते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: किसी भी स्थिति में मृत्यु होने पर ₹2 लाख बैंक के माध्यम से मिलते हैं।
अटल पेंशन योजना: इसे 'बुढ़ापे की लाठी' कहा जाता है, जिसके तहत 60 वर्ष की आयु के बाद जीवनपर्यंत पेंशन मिलती है।
🎓 मुफ्त प्रशिक्षण और एजुकेशन लोन
मिश्र ने बताया कि मऊगंज जिले में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खुला हुआ है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 18 से 45 वर्ष के परिवार यहाँ ब्यूटी पार्लर, कढ़ाई-बुनाई, सिलाई आदि का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें नाश्ता और भोजन भी फ्री है। प्रमाण पत्र के आधार पर आसानी से बैंक से लोन लेकर स्वयं का उद्योग शुरू किया जा सकता है।
एजुकेशन लोन: 12वीं में 85% से ऊपर अंक लाने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बैंक से ₹4 लाख 50 हजार तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है।
साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह
वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर चेतावनी देते हुए मिश्र ने कहा कि किसी भी अजनबी व्यक्ति को अपनी ओटीपी या गोपनीय जानकारी कतई न दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच ने कहा कि इस आयोजन से उन्हें और हितग्राहियों को कई योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका वे अधिक से अधिक लाभ लेंगे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
