सिरमौर में डिजिटल विकास को बढ़ावा: विधायक दिव्यराज सिंह ने वितरित किए अटल ई-सेवा केंद्र प्राधिकार पत्र Aajtak24 News

सिरमौर में डिजिटल विकास को बढ़ावा: विधायक दिव्यराज सिंह ने वितरित किए अटल ई-सेवा केंद्र प्राधिकार पत्र Aajtak24 News

रीवा - विंध्य प्रदेश की ऐतिहासिक रीवा रियासत के युवराज एवं सिरमौर विधानसभा के माननीय विधायक दिव्यराज सिंह जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उनके द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों को अटल ई-सेवा केंद्र प्राधिकार पत्र वितरित किए गए।

ग्रामीण विकास में सहायक बनेंगे ई-सेवा केंद्र

आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिव्यराज सिंह जी ने सीएससी संचालकों को शुभकामनाएं दीं और ग्रामीण क्षेत्रों में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये अटल ई-सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के डिजिटल विकास और शासन की योजनाओं को अंतिम स्तर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगे।

सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी

जिला प्रबंधक सीएससी रविशंकर मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि इन अटल ई-सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) पर ग्रामवासियों को:

  • शासन द्वारा निर्धारित दरों पर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

  • शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।

केंद्रों की स्थापना और व्यवस्था:

  • ये केंद्र खोलने के लिए ग्राम पंचायत के भवन या ई-पंचायत कक्ष या अन्य शासकीय भवन में स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा।

  • केंद्रों को चलाने के लिए ग्राम पंचायत के बिजली के कनेक्शन का उपयोग किया जाएगा।

  • शेष समस्त व्यवस्थाएं (जैसे टेबल, कुर्सी, कंप्यूटर/लैपटॉप, प्रिंटर/स्कैनर, आईरिस डिवाइस, फिंगर प्रिंट स्कैनर आदि) सीएससी वीएलई (VLE) द्वारा स्वयं की जाएगी, जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार की कोई राशि देय नहीं होगी।

यह पहल सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता और सरकारी सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


Post a Comment

Previous Post Next Post