![]() |
| बाल भारती स्कूल में आज रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई Aajtak24 News |
रीवा - पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह बाल भारती स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,इस दौरान एसपी ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, डायल 112, यातायात नियमों, मुस्कान अभियान और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने साइबर ठगी से बचने के उपाय बताते हुए अनजान लिंक, ओटीपी और बैंक डिटेल साझा न करने तथा किसी भी धोखाधड़ी की शिकायत तुरंत 1930 पर करने की अपील की। यातायात जागरूकता सत्र में एसपी ने सीट बेल्ट, हेल्मेट, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने और नशे में ड्राइविंग जैसे नियमों पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने इंटरनेट उपयोग और मोबाइल गेम्स से जुड़े खतरे को लेकर भी सवाल पूछे, जिनका पुलिस टीम ने सरल तरीके से समाधान दिया।
नशा मुक्त रीवा अभियान के तहत एसपी शैलेंद्र सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को नशा से दूरी रखने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन दोनों के लिए हानिकारक है और सभी मिलकर ही समाज को सुरक्षित और नशा-मुक्त बनाया जा सकता है। स्कूल प्राचार्य ने रीवा पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का समापन मुस्कान अभियान के संदेश और “नशा मुक्त रीवा, हमारा सपना” के सामूहिक नारे के साथ किया गया।

