![]() |
| थाने में नागरिकों का सम्मान ही मेरा उद्देश्य-थाना प्रभारी दिव्या AajTak24 News |
भोपाल - भोपाल के थानों में से एक थाना खजूरी जो की शांति का इलाक़ा माना जाता था लेकिन आज कल चोरी एवं शराब पार्टियों के मामले से चर्चित है। थाने में नव पदस्थ थाना प्रभारी दिव्या झारिया जोकि राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी हैं अभी ट्रेनिंग के रूप में थाने में पदस्थापना हुई है उन्होंने एक मुलाक़ात के दौरान बताया कि मेरा यह ट्रेनिंग अवधि है उक्त अवधि के दौरान मैं वाले क्षेत्र में महिला संबंधित मामलों को लेकर विशेष प्राथमिकता रहेगी एवं नागरिकों की हर समस्या हल करने का प्रयास करूँगी । थाने में आने वाले नागरिकों को मेरे एवं स्टाफ़ द्वारा नागरिकों का आदार एवं सत्कार का भी विशेष ध्यान रखा हैl मैं अपने स्टाफ़ को परिवार की तरह मानती हूँ । सबसे अहम बात यह भी है कि थाने में पदस्थ होते ही पहले दिन जुआरियों पर कार्रवाई कर दी है।
Tags
Bhopal
