![]() |
| जिले के बहुती जलप्रपात में तीन दिन से लापता व्यापारी का शव मिला, दुर्गम इलाके में 6 घंटे चला रेस्क्यू Aajtak24 News |
मऊगंज - जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बहुती जलप्रपात में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन दिन से लापता चौका सोनवर्षा निवासी व्यापारी अरविंद गुप्ता का शव झरने की गहरी खाई में एक बड़ी चट्टान पर पड़ा मिला। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। जलप्रपात क्षेत्र में पहुंचने पर चट्टानों के बीच शव दिखाई दिया। कपड़ों और स्कूटी के आधार पर शिनाख्त होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। शव जिस स्थान पर मिला वह जलप्रपात का ‘सुसाईड पॉइंट’ है, जहां फिसलन, पथरीली चट्टानें और कई फुट गहरी खाई होने के कारण मंगलवार को पुलिस मौके तक नहीं पहुँच सकी। बुधवार को नईगढ़ी पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। बेहद दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और पीएम के लिए सीएचसी नईगढ़ी भेजा गया।
गुमशुदगी की परतें तब खुलीं जब सूचना देने वाले विवेक गुप्ता ने बताया कि अरविंद 16 नवंबर को दुकान से काम की बात कहकर निकले थे। 17 नवंबर को उनकी स्कूटी बहुती कूड़ा के पास लावारिस मिली। अगले दिन चप्पल और फिर खाई में शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लगातार हादसों के कारण बहुती जलप्रपात ‘संवेदनशील स्पॉट’ बन गया है। चार महीने पहले भी इसी क्षेत्र में तीन शव मिले थे। कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप सोनी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे चुके हैं। पुलिस तैनाती के बाद घटनाओं में कमी आई है, हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है। शाम होते ही एसपी दिलीप सोनी खुद जलप्रपात पहुंचे, घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने एसपी के प्रयासों की सराहना की।
