![]() |
| हनुमना में 5 साल के मासूम की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना Aajtak24 News |
मऊगंज - जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबा तिवरियान में एक 5 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना बुधवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे के चाचा राममणि साकेत (उम्र 37 वर्ष) ने थाने पहुंचकर बताया कि उनका भतीजा अजय साकेत घर के पास स्थित नहाने वाले स्थान पर गया था। वहीं उसे उसका छोटा भाई लव साकेत (उम्र 5 वर्ष) जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। यह देखकर अजय ने घर में हल्ला किया, जिसके बाद चाचा राममणि और पड़ोसी कुसुम साकेत मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचने पर दोनों ने देखा कि मासूम लव साकेत बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। परिजन उसे तुरंत उठाकर लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवारजनों ने बताया कि बच्चे के सीने, पसलियों और सिर के पीछे चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, हालांकि शरीर से खून नहीं निकला था। बच्चे का शव हनुमना अस्पताल के चीरघर में सुरक्षित रखा गया। जिसका आज पीएम कराया गया है। मौत कैसे हुई, इस बारे में परिजन स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। चाचा राममणि साकेत ने पुलिस को पूरी घटना बताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे ने बताया कि मासूम बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

