![]() |
कई रूम के नहीं खुलती तले, 11:30 लगता है झाड़ू पोछा |
इंदौर। कलेक्टोरेट से शिफ्ट हुए संयुक्त तहसील कार्यालय राऊ में लापरवाही का आलम है। यहां 12 बजे तक भी तहसीलदार अपने ऑफिस में नहीं पहुंचते। आलम यह है कि 11:30 बजे यहां सफाई होकर झाड़ू पोछा लगाया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ क्लर्क भी ऐसे हैं जो 12 बजे के पहले ऑफिस पहुंचना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। यहां पहुंचने वाले आवेदक ऑफिस पहुंच कर परेशान होते रहते हैं लेकिन उनकी बात सुनने वाला यहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहता। यहां तक की स्वयं एसडीएम भी 12 बजे तक ऑफिस से नदारद थे।
जानकारी अनुसार प्रशासनिक संकुल अर्थात कलेक्टोरेट से कुछ समय पूर्व ही राऊ तहसील कार्यालय शिफ्ट हुआ है। यह कार्यालय संयुक्त तहसील ऑफिस राऊ स्थित नए ऑफिस में संचालित हो रहा है। जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण यहां कोई भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंच रहा है। आलम यह है कि जहां 11:30 बजे तक तो सफाई की जाती है। इसी समय यहां झाड़ू पोछा लगाया जाता है, जबकि ऑफिस शुरू होने का समय सुबह 9 बजे है। न सिर्फ अधिकारी बल्कि कुछ क्लर्क भी ऐसे हैं जो 12 बजे के पहले ऑफिस पहुंचना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। एक आवेदक ने जब एक क्लर्क से आवेदन देने के संबंध में 12 बजे कहा तो संबंधित क्लर्क का कहना था अभी ऑफिस का ताला तो खोल लेने दो उसके बाद आवेदन भी ले लूंगा, ऐसी क्या जल्दी है। दोपहर 12 बजे तक भी यहां न तो तहसीलदार पहुंचे और न ही नायब तहसीलदार और एसडीएम ही यहां पहुंच सके।
आवेदकों को लगवा रहे चक्कर
संयुक्त तहसील कार्यालय राऊ अधिकारियों ही नहीं कलर को की भी मनमानी हो रही है। अपने पुराने ढर्रे के अनुसार यहां भी ऑफिशियल क्लर्क एक रूम से दूसरे रूम एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय आवेदकों को परेशान कर रहे हैं। उसके बाद भी हम जनता से आवेदन लेने में भारी आना-कानी की जा रही है। इस ओर शतो तहसीलदार का ध्यान है और न ही एसडीएम ही ध्यान दे रहे हैं।


