ग्राम पंचायत बन्नई में 'वित्तीय साक्षरता' का आयोजन: बैंक खाते में नॉमिनी और सुरक्षा बीमा पर जोर Aajtak24 News

ग्राम पंचायत बन्नई में 'वित्तीय साक्षरता' का आयोजन: बैंक खाते में नॉमिनी और सुरक्षा बीमा पर जोर Aajtak24 News

मऊगंज  - ग्राम पंचायत बन्नई में शुक्रवार को रोजगार सहायक भूपेंद्र पटेल द्वारा वित्तीय साक्षरता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट काउंसलर वित्तीय साक्षरता, आरोह फाउंडेशन के श्री संतोष कुमार मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मानवती विश्वकर्मा ने की, जबकि गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री रामदीन विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

केवाईसी, नॉमिनी और मोबाइल नंबर की अनिवार्यता

मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने उपस्थित जनता का अभिवादन करते हुए सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने बैंक खाते के महत्व को समझाते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का पैसा अब सीधे हितग्राही के खाते में (DBT) ही जाता है, इसलिए खाता होना अति आवश्यक है।

उन्होंने विशेष रूप से तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया:

  1. केवाईसी (KYC): जिन लोगों के खाते खुल चुके हैं, वे बैंक जाकर अपनी केवाईसी तत्काल करवा लें।

  2. नॉमिनी (Nominee): उन्होंने नॉमिनी फॉर्म भरने की अनिवार्यता पर जोर देते हुए बताया कि अचानक मृत्यु होने पर नॉमिनी होने से परिवार को पैसे लेने में मशक्कत नहीं करनी पड़ती और राशि आसानी से ट्रांसफर हो जाती है।

  3. मोबाइल नंबर: खाते में मोबाइल नंबर दर्ज कराने से पैसे आने या निकासी होने की जानकारी तुरंत मिल जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है।

जन सुरक्षा अभियान और निःशुल्क प्रशिक्षण

श्री मिश्र ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन सुरक्षा अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (₹२० सालाना प्रीमियम पर २ लाख का बीमा) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि यह बीमा गरीबों के लिए आर्थिक कमी को पूरा करने में सहायक है।

इसके अलावा, अटल पेंशन योजना के लाभों की जानकारी दी गई, जिसमें १८ से ४० वर्ष के व्यक्ति निवेश कर ६० वर्ष की उम्र के बाद जीवन पर्यंत पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मऊगंज जिले में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खुला है, जहाँ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ब्यूटी पार्लर, कढ़ाई-बुनाई, सिलाई आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।

एजुकेशन लोन और साइबर फ्रॉड से बचाव

जिन छात्र-छात्राओं का कक्षा १२ में ८५% से ऊपर परिणाम है और वे टेक्निकल पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन परिवार के पास आय का स्रोत नहीं है, उन्हें बैंक के माध्यम से ₹४.५० लाख तक का एजुकेशन लोन लेने का भी परामर्श दिया गया।

  • आरबीआई का निर्देश: श्री मिश्र ने आरबीआई के नए निर्णय की जानकारी दी कि यदि किसी खाते में १० वर्ष तक कोई लेन-देन नहीं हुआ है और पैसा आरबीआई को चला गया था, तो अब रिकॉर्ड लगाकर संबंधित बैंक से उस पैसे को वापस लिया जा सकता है।

  • साइबर फ्रॉड: उन्होंने जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए ओटीपी या आधार नंबर किसी अजनबी व्यक्ति को न देने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बैंक से कभी भी किसी को फोन नहीं किया जाता है और सावधानी ही सुरक्षा है।

विशिष्ट अतिथि श्री रामदीन विश्वकर्मा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि ग्राम पंचायत के लोग बैंकिंग योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भूपेंद्र पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों हितग्राही प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post