लोरी नंबर-1 में जमीन विवाद से भड़का खूनी संघर्ष, एक की मौत—गढ़ थाना क्षेत्र की बड़ी घटना Aajtak24 News

लोरी नंबर-1 में जमीन विवाद से भड़का खूनी संघर्ष, एक की मौत—गढ़ थाना क्षेत्र की बड़ी घटना Aajtak24 News

रीवा - गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोरी नंबर-1 में जमीन विवाद को लेकर बुधवार 19 नवम्बर 2025 की दोपहर अचानक तनाव भड़क गया और दो पक्षों के बीच भीषण संघर्ष हो गया। फरसा, तलवार और लाठियों से हुए इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। गुरुवार 20 नवम्बर 2025 की शाम लगभग 6 बजे इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान छोटेलाल सिंह पिता हरिहर सिंह (उम्र 54 वर्ष), निवासी लोरी नंबर-1 के रूप में की गई है। घायल छोटेलाल को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल, रीवा में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना कैसे हुई?

पीड़ित पक्ष ने बताया कि वे अपने खेत में धान कटाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के 11 से अधिक लोग अचानक वहाँ पहुँच गए और लाठी, फरसा और तलवार से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे, जिनमें से एक की आज मौत हो गई।

पुलिस का रुख

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। गढ़ थाना पुलिस ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है और अब सभी पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। घटित घटना ने एक बार फिर भूमि विवादों को लेकर बढ़ती हिंसा और प्रशासनिक सख्ती की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post