ऑपरेशन प्रहार 02 के तहत रीवा पुलिस का बड़ा प्रहार: 1 क्विंटल गांजा और ₹5 लाख की नशीली कफ सिरप जब्त Aajtak24 News

ऑपरेशन प्रहार 02 के तहत रीवा पुलिस का बड़ा प्रहार: 1 क्विंटल गांजा और ₹5 लाख की नशीली कफ सिरप जब्त Aajtak24 News 

रीवा - मप्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन प्रहार 02' के तहत रीवा पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चोरहटा पुलिस ने शुक्रवार को एक अल्टो कार से भारी मात्रा में गांजा और नशीली कफ सिरप जब्त की है, साथ ही उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

कार्रवाई और गिरफ्तारी:

शुक्रवार को दोपहर करीब 2:00 बजे, थाना प्रभारी आशीष मिश्रा को खैरी गांव के समीप एक संदिग्ध अल्टो गाड़ी (Alto Car) खड़ी होने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही गाड़ी चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर से भारी मात्रा में एक क्विंटल (100 किलोग्राम) गांजा और 500 से अधिक नशीली कफ सिरप की बोतलें बरामद हुईं।

आरोपी और पूछताछ:

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार मिश्रा, पिता सिया शंकर मिश्रा, निवासी कोराव, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशीली कफ सिरप (Corax) को इलाहाबाद से रीवा लाकर बेचने के लिए आया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

जब्त सामग्री का मूल्य:

पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई नशीली कफ सिरप की बाजार कीमत लगभग ₹5 लाख और जब्त की गई अल्टो कार की कीमत भी लगभग ₹5 लाख आँकी गई है।

पुलिस के अभियान पर सवालिया निशान:

हालांकि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की सराहना हो रही है, लेकिन इस तरह के अभियान पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि पुलिस अक्सर दिसंबर माह के आस-पास ही नशा और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करती है, ताकि राज्य शासन को वर्षभर का अपराधी और नशे का आंकड़ा दिखाया जा सके, जबकि साल के अधिकांश महीनों में पुलिस कुंभकरण की नींद में रहती है। यह कार्रवाई इस बात की ओर भी इशारा करती है कि रीवा जिला नशे के हब (Hub) के रूप में विकसित हो रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में नशीला जखीरा किस मार्ग से और कहाँ से आया, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post