MP के बैतूल में तनाव! RSS प्रचारक से मारपीट के बाद मुलताई में धारा 144 लागू Aajtak24 News

MP के बैतूल में तनाव! RSS प्रचारक से मारपीट के बाद मुलताई में धारा 144 लागू Aajtak24 News

बैतूल/मध्य प्रदेश - बैतूल जिले की मुलताई तहसील गुरुवार शाम उस समय गहरे तनाव की चपेट में आ गई, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शिवपाल/शिशुपाल यादव से कुछ युवकों ने कथित तौर पर मारपीट कर दी। एक मामूली बाइक टक्कर के बाद शुरू हुए इस विवाद ने देखते ही देखते सामुदायिक संघर्ष का रूप ले लिया, जिसके कारण शहर की शांति भंग हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी और मुलताई थाना प्रभारी (SHO) को हटाना पड़ा।

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप

गुरुवार शाम RSS जिला प्रचारक शिशुपाल यादव अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को 'समुदाय विशेष' के कुछ युवकों की बाइक ने कट मार दिया या हल्की टक्कर हो गई। इस बात पर हुई कहासुनी ने जल्द ही हाथापाई और मारपीट का रूप ले लिया। घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैली, और जल्द ही गांधी चौक और बस स्टैंड क्षेत्रों में दो समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। भीड़ ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की, और कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव तथा तोड़फोड़ की कोशिश भी की।

हिन्दू संगठनों का विरोध और तनाव

घटना के विरोध में भारी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय युवा मुलताई थाने के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने थाने का घेराव कर दिया, टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, और मारपीट करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। तनाव तब और बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घरों की ओर जाने की कोशिश की और उनके कथित अतिक्रमणों को हटाने की मांग करने लगे। भीड़ इतनी उग्र थी कि उसने एक हिरासत में लिए गए युवक को ले जा रहे पुलिस वाहन को रोकने का भी प्रयास किया।

प्रशासन का कड़ा रुख और बड़ी कार्रवाई

बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सख्त कदम उठाए:

  1. धारा 144 लागू: पूरे मुलताई नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है।

  2. SHO पर गाज: बैतूल पुलिस अधीक्षक (SP) वीरेंद्र जैन ने स्थिति को संभालने में ढिलाई बरतने के आरोप में मुलताई थाना प्रभारी (TI) देवकरण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है, साथ ही दो सब-इंस्पेक्टरों को निलंबित भी किया गया है। आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को मुलताई थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

  3. वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी वीरेंद्र जैन खुद भारी पुलिस बल के साथ मुलताई पहुंचे और देर रात तक मौके पर डटे रहे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश देकर शांति बहाल करने का प्रयास किया।

  4. पाँच आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अब तक घटना में शामिल पाँच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी जैन ने बताया है कि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि RSS प्रचारक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

फिलहाल, मुलताई में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post