![]() |
जरूरतमंदों को वितरित किया गया भोजन और 'द चक्रव्यूह MMA एकेडमी' का शुभारंभ Aajtak24 News |
रीवा - मनोरमा पब्लिक स्कूल, वार्ड-10 कान्हा पार्क, अरुण नगर, अनंतपुर में 11 वें मनु जयंती (स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा दुबे जी की जयंती) हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बसंत दुबे (पूर्व अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शशिकांत दुबे (बोर्ड सदस्य) ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नितिन दुबे (बोर्ड सदस्य) मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं माँ भारती के पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की संस्थापक स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा दुबे जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में समूहगान, एकल नृत्य, मधुर गीतों का गायन और मार्शल आर्ट का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा साईं मंदिर (पीली कोठी) के समीप जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया, जिससे बच्चों में सेवा, संवेदनशीलता और करुणा की भावना का विकास हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत रीवा जिले की पहली "The Chakravyuh MMA Academy" का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा लाल फीता काटकरकिया गया। इस एकेडमी में बच्चों को MMA, कराटे, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग, योग, मेडिटेशन, जूडो, रेसलिंग, जुजुत्सु आदि की विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे का शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि श्री बसंत दुबे ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा:
"मनोरमा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अत्यंत उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। यह स्कूल प्रबंधन, प्राचार्या श्रीमती उषा सिंह तथा शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। विशेष रूप से स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शिविन कुमार दुबे जी के कुशल नेतृत्व के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यालय भविष्य में रीवा का एक श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनेगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि
"आज के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा एवं रचनात्मकता है। हमारे देश का भविष्य इन्हीं के हाथों में है, अतः हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समान अवसर मिले। हमें मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहाँ हर बच्चा अपने सपनों को साकार कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री शशिकांत दुबे जी ने कहा: "विद्यालय प्रशासन छात्रों की प्रतिभा को निखारने हेतु अत्यंत ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य कर रहा है। मैं इस प्रयास के लिए समस्त विद्यालय परिवार को बधाई देता हूँ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें श्री सजल मिश्रा, श्री ब्रजेंद्र साकेत, श्री अरविंद साहू, श्री सौरभ बंसल, तथा शिक्षिकाओं में सुश्री पूजा चोपड़ा, प्रियंका द्विवेदी, तृप्ति सिंह, मिनी सिंह, आँचल सिंह, नीलू तिवारी आदि सम्मिलित रहीं। साथ ही श्री सुरेश कुशवाहा, श्री बालगोविंद मिश्रा एवं श्रीमती उषा कुशवाहा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।