श्योपुर में CM मोहन यादव के कार्यक्रम में जेबकतरों का गैंग सक्रिय, खुशियों के बीच 2 लाख रुपए की चोरी, पुलिस ने 85 हजार किए जब्त Aajtak24 News

श्योपुर में CM मोहन यादव के कार्यक्रम में जेबकतरों का गैंग सक्रिय, खुशियों के बीच 2 लाख रुपए की चोरी, पुलिस ने 85 हजार किए जब्त Aajtak24 News 

श्योपुर - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रविवार को श्योपुर दौरे पर एक अजीबोगरीब और शर्मनाक घटना सामने आई। जहाँ मुख्यमंत्री प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को योजना की 29वीं किस्त और दिवाली का तोहफा (₹1541 करोड़) दे रहे थे, वहीं कार्यक्रम और रोड शो की भारी भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों के एक गिरोह ने जमकर हाथ साफ किया।

2 दर्जन लोगों की जेब कटी: सीएम मोहन यादव के रोड शो और मुख्य कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों की जेबें काटी गईं। प्रभावितों के अनुसार, जेबकतरों ने कुल मिलाकर 2 लाख रुपये के लगभग की चपत लगाई। लोगों ने पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत किया, लेकिन जेबकतरों की सक्रियता ने कई लोगों को आर्थिक नुकसान पहुँचाया। जेब कटने वालों में डॉ. विष्णु गर्ग और विनोद मित्तल जैसे लोग भी शामिल हैं।

भैंस खरीदने आए व्यक्ति को लगा 30 हजार का चूना: हलगांवड़ा के वंशीलाल बैरवा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि भैंस खरीद के लिए रखे 30 हजार रुपए उनकी जेब से चोरी हो गए। वंशीलाल ने एक आरोपी को पकड़ भी लिया, लेकिन वह अपने साथी की मदद से रुपए लेकर भागने में सफल रहा।

तीन संदिग्ध गिरफ्तार: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीड़ के बीच से जेब काटते हुए तीन संदिग्धों को पकड़ा। इनकी पहचान मंगल बावरिया (सवाई माधौपुर), मुरली बावरिया (भरतपुर) और राजा जाटव (मुरैना) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई जेबें काटने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 85 हजार रुपए जब्त किए हैं।

मुख्यमंत्री ने श्योपुर को दी बड़ी सौगातें: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर जिले के लिए 532 करोड़ 39 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

  • उन्होंने लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त ₹1500 करने की घोषणा की, साथ ही भाई दूज पर ₹250 का दिवाली गिफ्ट देने का ऐलान किया।

  • सीएम ने श्योपुर में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने, ढोढर में सांदीपनि विद्यालय निर्माण, सलापुरा से मातासूला रोड निर्माण और सीप एवं कदवाल नदी के घाटों (गुप्तेश्वर, सोनेश्वर आदि) के सौंदर्यीकरण की घोषणा की।

  • उन्होंने यह भी कहा कि श्योपुर में जल्द ही नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएँगे।

सीएम ने लाड़ली बहना योजना पर कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास बहनों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, और भाजपा सरकार में चीता प्रोजेक्ट श्योपुर में सफल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post