![]() |
डॉ. अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी: मऊगंज में BSP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Aajtak24 News |
मऊगंज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अधिवक्ता अनिल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर की गई निंदनीय और अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर विरोध दर्ज कराया। सोमवार, 6 अक्टूबर को सायंकाल 4 बजे, बसपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय में एकत्र हुए और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर मऊगंज को एक ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अधिवक्ता अनिल मिश्रा के ख़िलाफ़ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बसपा ने आरोप लगाया है कि अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने 'आचरण ग्वालियर' नामक सोशल मीडिया लाइव के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध भड़काऊ वक्तव्य दिया है, जिससे संविधान प्रेमी लोगों की आस्था को गहरा ठेस पहुँचा है। पार्टी पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस अमर्यादित टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए, आरोपी अधिवक्ता पर देशद्रोह और SC/ST एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति संविधान निर्माताओं का अपमान करने का दुस्साहस न करे। बसपा ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन और तेज़ किया जाएगा।