![]() |
भीषण रेल हादसा टला! लुधियाना-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस की AC बोगी में लगी आग; जान बचाने के लिए यात्रियों ने लगाई छलांग Aajtak24 News |
सरहिंद/पंजाब -धनतेरस के दिन, शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास लुधियाना से दिल्ली जा रही 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन की एसी बोगी नंबर 19 में अचानक भीषण आग लग गई। यात्रियों की सूझबूझ और लोको पायलट की मुस्तैदी से एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया।
कैसे हुई घटना?
यात्रियों के अनुसार, ट्रेन ने सुबह लगभग 7:00 से 7:30 बजे के बीच सरहिंद स्टेशन को पार किया। इसी दौरान, एक यात्री ने बोगी नंबर 19 से धुआं उठते देखा। उसने तुरंत शोर मचाया और बिना देरी किए आपातकालीन चेन खींच दी। ट्रेन रुकने से पहले ही धुआं तेजी से आग की लपटों में बदल गया, जिससे बोगी में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जान बचाने के लिए घबराए हुए यात्री तुरंत बोगी से बाहर कूदने लगे।
जान बचाने के लिए कूदे यात्री, कई हुए चोटिल
आग की लपटें उठती देख लोको पायलट ने भी तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। भगदड़ और अफरातफरी के बीच जल्दबाजी में बोगी से उतरने/कूदने में कई यात्री चोटिल हो गए। बताया गया है कि एक महिला यात्री के भी मामूली रूप से झुलसने की सूचना है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हड़बड़ी में कई व्यापारी अपना सामान (जिसमें महत्वपूर्ण कागजात भी हो सकते थे) बोगी में ही छोड़ गए।
त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा नुकसान
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (GRP), फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। ट्रेन के टीटीई और पायलट ने भी तत्काल रेलवे कंट्रोल को सूचित किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोगी 19 के यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया।
रेलवे का आधिकारिक बयान:
नॉर्दर्न रेलवे ने घटना पर बयान जारी कर बताया कि ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में बठिंडा स्टेशन से गुजरते समय आग की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाई गई। रेलवे ने किसी के हताहत होने की खबर से इनकार किया है, हालांकि एक यात्री को मामूली चोट आई है जिसका इलाज किया जा रहा है।
शॉर्ट सर्किट आग का शुरुआती कारण:
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रेलवे ने दुर्घटना के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। आग बुझने और व्यवस्था सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे के गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। यात्री की सतर्कता और रेलवे के त्वरित बचाव कार्य के कारण आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जिसने धनतेरस की यात्रा को कुछ देर के लिए दहशत से भर दिया था।