ग्वालियर के सुनसान माधव प्लाजा में तीसरी/चौथी मंजिल की रेलिंग से लटकी मिली तलाकशुदा महिला की लाश Aajtak24 News

ग्वालियर के सुनसान माधव प्लाजा में तीसरी/चौथी मंजिल की रेलिंग से लटकी मिली तलाकशुदा महिला की लाश Aajtak24 News

ग्वालियर/मध्य प्रदेश - ग्वालियर के जिंसी नाला स्थित नगर निगम के कॉमर्शियल परिसर माधव प्लाजा में शुक्रवार/शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मॉल की तीसरी (कुछ स्रोतों के अनुसार चौथी) मंजिल पर सीढ़ियों की रेलिंग से फांसी के फंदे पर एक 28-30 वर्षीय महिला का शव लटका मिला।

शव की हुई पहचान: सुबह सफाईकर्मी ने लाश को देखकर गार्ड और दुकानदारों को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के दौरान मृतिका की पहचान सैनिक कॉलोनी निवासी गीता तोमर के रूप में हुई।

तलाकशुदा और मानसिक रूप से बीमार थी मृतिका: पुलिस के अनुसार, गीता तोमर का कुछ साल पहले पति से तलाक हो गया था और वह अपने पिता के साथ रहती थी। परिजनों ने बताया कि गीता मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। पिछले दो महीनों से उसने दवाइयाँ भी छोड़ दी थीं, जिससे उसकी परेशानी बढ़ गई थी। परिजनों ने बताया कि गीता कल शाम घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल: इस घटना के बाद माधव प्लाजा के दुकानदारों ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण (GDA) पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऊंचे दामों पर दुकानें बेचने के बावजूद मॉल में न तो पर्याप्त सुरक्षा गार्ड हैं, न पार्किंग की व्यवस्था, और न ही उचित सफाई। उनका आरोप है कि मॉल के खाली पड़े हिस्सों—खासकर दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल—में नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है।

पुलिस कर रही दो एंगल से जांच: कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी मिश्रा (या वर्मा) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल भेज दिया गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट और परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस प्रमुख रूप से दो एंगल से मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है: आत्महत्या या हत्या। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि गीता मॉल तक कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंची। सुनसान पड़ी और असुरक्षित मॉल की इमारत अब आत्महत्या या आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनती जा रही है, जिसपर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post