छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाली घटना, नवजात को कचरे के ढेर में फेंका, क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप Aajtak24 News

छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाली घटना, नवजात को कचरे के ढेर में फेंका, क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप Aajtak24 News

छिंदवाड़ा - मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से मानवता को झकझोर कर रख देने वाली एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। वर्मन की जमीन इलाके में एक कचरे के ढेर से एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। शव की भयानक हालत देखकर किसी भी व्यक्ति का दिल दहल उठेगा।

कुत्तों ने नोचकर अलग किए अंग: पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नवजात के शव को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच लिया था, जिसके चलते उसका सिर और एक हाथ धड़ से अलग हो गया था। यह दिल दहला देने वाला मामला उस वक्त सामने आया, जब शाम के समय स्थानीय निवासियों ने कुछ कुत्तों को कचरे के ढेर पर भौंकते और किसी चीज को खींचते हुए देखा। लोगों ने जब करीब जाकर देखा, तो वहां नवजात का सड़ा-गला और क्षत-विक्षत शव पड़ा था।

शव कई दिन पुराना, सड़ चुका था: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था और उसकी हालत बेहद खराब थी। कोतवाली पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद टीआई आशीष धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कचरे के ढेर से शिशु के अवशेषों को एकत्र किया। शव को तत्काल पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने जताया दफनाने का अंदेशा: टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि नवजात शिशु पूर्ण रूप से विकसित था, लेकिन शव सड़ चुका था और बुरी तरह क्षत-विक्षत था। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि शिशु को पहले दफनाया गया होगा, जिसे बाद में कुत्तों ने खोदकर बाहर निकाल लिया होगा। टीआई ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही नवजात की मौत के असली कारण, समय और लिंग का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उस क्रूर व्यक्ति की तलाश में जांच शुरू कर दी है, जिसने इस मासूम को इस तरह लावारिस छोड़ दिया।

पुरानी घटना की याद: यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही हफ्ते पहले छिंदवाड़ा के एक जंगल में तीन दिन के एक नवजात को उसके पिता ने सरकारी 'दो-बच्चों की नीति' के डर से दफना दिया था। हालांकि, उस बच्चे की जान कुछ ग्रामीणों के रोने की आवाज सुनने के कारण बच गई थी। यह ताज़ा वारदात समाज में नवजात शिशुओं को लेकर कुछ लोगों की संवेदनहीनता को उजागर करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post