मध्य प्रदेश में शर्मनाक घटना: स्कूल में महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला शिक्षक, बच्चों ने बनाया वीडियो Aajtak24 News

मध्य प्रदेश में शर्मनाक घटना: स्कूल में महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला शिक्षक, बच्चों ने बनाया वीडियो Aajtak24 News

देवास - मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने शिक्षण पेशे की मर्यादा और स्कूल परिसर की पवित्रता को पूरी तरह तार-तार कर दिया है। देवास जिले के उदयनगर संकुल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिसाली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय झिरी मोहल्ला में एक सरकारी शिक्षक पर स्कूल टाइम के दौरान अनैतिक आचरण का अत्यंत गंभीर आरोप लगा है। शासकीय शिक्षक विक्रम कदम पर आरोप है कि वह स्कूल में कक्षाएं संचालित होने के दौरान, क्लासरूम के अंदर ही अपनी एक महिला मित्र के साथ, जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बताया जा रहा है, आपत्तिजनक हालत में पाए गए।

बच्चों ने बनाया सबूत, वायरल हुआ शर्मनाक वीडियो

शिक्षक की इस शर्मनाक और निंदनीय हरकत का खुलासा स्कूल के ही मासूम बच्चों ने किया।

  • रिकॉर्डिंग: बताया जाता है कि स्कूल के कुछ बच्चों ने चुपके से शिक्षक और महिला की आपत्तिजनक करतूत का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।

  • पकड़े जाने का प्रयास: बच्चों को वीडियो बनाते देख, शिक्षक विक्रम कदम ने उनसे मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया, लेकिन बच्चे भाग निकलने में सफल रहे।

  • सोशल मीडिया पर हड़कंप: यह वीडियो रविवार देर रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय शिक्षा विभाग और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप: पुरानी है शिकायत

आरोपी शिक्षक विक्रम कदम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी गुस्सा है और उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं:

  • लंबी पदस्थापना: ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षक विक्रम कदम कई सालों से इसी स्कूल में पदस्थ हैं और उनकी हरकतें लंबे समय से जारी थीं।

  • अश्लीलता बच्चों के सामने: ग्रामीणों ने दावा किया कि शिक्षक कई बार बच्चों के सामने भी महिला के गले में हाथ डालकर बैठे रहते थे, जिससे शिक्षा के माहौल पर बुरा असर पड़ रहा था।

  • शिकायतों की अनदेखी: ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी संकुल स्कूल समूह और स्थानीय स्तर पर पटेल तथा उप सरपंच के माध्यम से इस बारे में शिकायतें की थीं और शिक्षक को समझाया भी गया था। हालाँकि, कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण शिक्षक के हौसले बुलंद थे और उन्होंने अपनी अनैतिक गतिविधियाँ जारी रखीं।

शिक्षा विभाग का एक्शन और शिक्षक का खंडन

वीडियो वायरल होने और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिक्षा विभाग तुरंत हरकत में आया है।

  • जांच के आदेश: प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने पुष्टि की है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने मामले की गहनता से जाँच के लिए एक टीम बनाने की घोषणा की है।

  • निलंबन की तैयारी: अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि विभागीय जाँच में शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो पंचनामा बनाकर शिक्षक विक्रम कदम के खिलाफ तत्काल निलंबन (सस्पेंशन) की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने वीडियो को पूरी तरह से फेक बताते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। शिक्षक ने दावा किया है कि उन्हें फंसाने के लिए यह फर्जी वीडियो बनाया गया है और उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए उदयनगर थाने में आवेदन भी दिया है। अब यह देखना होगा कि शिक्षा विभाग की जांच और पुलिस की कार्रवाई इस पूरे मामले में क्या सच्चाई सामने लाती है। यह घटना समाज में शिक्षक की गरिमा और बच्चों की सुरक्षा पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post