![]() |
| जिंदगी का आखिरी 'फैमिली ट्रिप' बना मातम: छत्तीसगढ़ में ट्रक-बोलेरो की भीषण टक्कर, 5 बंगाली शिक्षकों व परिजनों की मौत Aajtak24 News |
रायपुर/कवर्धा - छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पश्चिम बंगाल के एक शिक्षक परिवार के 'फैमिली ट्रिप' को मातम में बदल दिया। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया गांव के पास एक बोलेरो एसयूवी और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन महिलाओं, एक पुरुष और एक नाबालिग बच्ची समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भयावह थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
कान्हा ट्रिप से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी कोलकाता के रहने वाले थे, जिनमें मुख्य रूप से शिक्षक और उनके परिजन शामिल थे।
यात्रा का उद्देश्य: ये लोग पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान घूमने गए थे।
अंतिम गंतव्य: ट्रिप खत्म होने के बाद ये सभी किराए पर ली गई बोलेरो (CG 07 AM 2839) से बिलासपुर जा रहे थे, ताकि वहाँ से कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़ सकें।
समय और स्थान: शाम करीब 5 बजे, जब बोलेरो रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अकलघरिया गांव के पास पहुँची, तो सामने से आ रहे एक ट्रक (CG 06 GU 7674) से उसकी सीधी और जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे।
मौके पर चीख-पुकार, गंभीर रूप से घायल
हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
मृत्यु: टक्कर के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाएँ, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल हैं।
राहत कार्य: स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकालने में मदद की और चिल्फी थाना पुलिस को सूचना दी। चिल्फी थाना पुलिस और डायल 112 टीम तुरंत मौके पर पहुँची।
इलाज: घायलों को पहले बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बाद में, गंभीर रूप से घायल अन्य पाँच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इनमें भी दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
लापरवाही के सवाल और दुर्घटना का कारण
इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों को बिखेर कर रख दिया है। एक बच्ची सहित पाँच लोगों की यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित हुई। पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि यह हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। हालांकि, पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे तेज रफ़्तार और लापरवाही ही मुख्य कारण होते हैं।
लापरवाही का आकलन: विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक रफ्तार में होने पर वाहन को तुरंत नियंत्रित करना लगभग असंभव होता है, और इसी कुछ सेकंड की देरी में हादसा हो जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि बोलेरो या ट्रक में से किसी एक वाहन के चालक की जरा-सी जल्दबाजी ने इस दुर्घटना को जन्म दिया और 5 लोगों की जान ले ली।
आगे की कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की गलती का पता लगाने के लिए दुर्घटना की गहनता से जाँच कर रही है।
