मऊगंज में इंसानियत शर्मसार युवक के प्राइवेट पार्ट में लोहे की सरिया डालने का आरोप, पुलिस पर केस दबाने के गंभीर आरोप Aajtak24 News

मऊगंज में इंसानियत शर्मसार युवक के प्राइवेट पार्ट में लोहे की सरिया डालने का आरोप, पुलिस पर केस दबाने के गंभीर आरोप Aajtak24 News

मऊगंज - जिले में रूह कंपा देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वार्ड क्रमांक 2 कंचन टोला निवासी सूरज कोल के साथ तीन दिन पहले पड़ोसी भीमसेन साकेत, राजू साकेत और ननका साकेत ने बेरहमी से मारपीट की। युवक का आरोप है दरिंदों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की सरिया डाल दी, लेकिन पुलिस ने घटना को दबाने की नीयत से साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़ित को चलता कर दिया। घायल सूरज की तबीयत बिगड़ने पर परिजन आज 15 अक्टूबर की शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने रिपोर्ट अपनी मर्जी से लिखी और हस्ताक्षर कराकर साधारण धाराओं में मामला बना दिया। जब रिपोर्ट की कॉपी देखी तो होश उड़ गए।

घटना के बाद घायल युवक को मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज न मिलने पर 12 घंटे बाद रीवा रेफर कर दिया गया। वहां भी न मलहम पट्टी हुई, न इलाज। हालत और बिगड़ी तो एसपी के हस्तक्षेप पर दोबारा मऊगंज लाया गया और फिर से रीवा रेफर कर दिया गया। तीन दिन में दो बार रेफर… लेकिन इंसाफ अब तक दूर! इलाके में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आक्रोश है। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना से पूरे मऊगंज में हड़कंप मचा हुआ है।



Post a Comment

Previous Post Next Post