![]() |
शाहपुर में शिक्षक के साथ अपहरण और लूट की वारदात, बदमाशों ने 2 लाख रुपये छीनकर हुए फरार Aajtak24 News |
मऊगंज - जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के साथ अपहरण और फिरौती की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बदमाशों ने शिक्षक को धमकाकर जबरन अपने साथ ले जाकर दो लाख रुपये की राशि हड़प ली। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।ग्राम देवरा निवासी प्राणनाथ साकेत, जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या हनुमना में शिक्षक हैं, ने बताया कि घटना 28 सितंबर से शुरू हुई थी। उस दिन सुबह उनके घर दो अज्ञात लोग पहुंचे और बोले कि “अपने खेत में मिट्टी डलवा लो।” शिक्षक ने साफ मना कर दिया। इसके बावजूद 29 सितंबर की सुबह 8:30 बजे वही लोग फिर उनके घर पहुंचे और कहा कि “आपके खेत बघैला में जेसीबी मिट्टी डाल रही है, चलिए देख लीजिए।
शिक्षक जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि मिट्टी डल चुकी है और मशीन जा चुकी थी। इस दौरान पैसों को लेकर कहासुनी हुई, तभी छह अन्य लोग भी मौके पर आ गए और धमकी देने लगे कि “अब तुम्हें 37 लाख रुपये देने होंगे, वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।” भयभीत शिक्षक ने हाथ जोड़कर कहा कि उनके पास इतने रुपये नहीं हैं, सिर्फ बैंक में थोड़े बहुत पैसे हैं। बदमाशों ने कहा पैसे की व्यवस्था करो और किसी को से चर्चा नहीं करना, दर एवं दहशत से शिक्षक एक खटखरी जाने की बात कही इसके बाद बदमाश शिक्षक को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर खटखरी ले गए। रास्ते में शिक्षक ने व्यापारी राजेंद्र गुप्ता को फोन लगाकर कहा कि उन्हें इलाज के लिए 2 लाख रुपये की जरूरत है। व्यापारी ने पैसे देने की सहमति जताई, लेकिन शर्त रखी कि पहले हनुमना तहसील जाकर लिखापढ़ी करनी होगी।
बदमाश शिक्षक को लेकर हनुमना तहसील पहुंचे, जहां नोटरी स्टांप पेपर पर दस्तावेज तैयार कराए गए। व्यापारी ने शिक्षक को 2 लाख रुपये नगद दिए, लेकिन जैसे ही तहसील से बाहर निकले, बदमाशों ने शाहपुर मोड़ हनुमना पर शिक्षक से पूरी राशि छीन ली और फरार हो गए। डर और जान से मारने की धमकी के कारण शिक्षक ने तुरंत पुलिस को कुछ नहीं बताया। बाद में जब उन्होंने शाहपुर और हनुमना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, तो किसी ने सुनवाई नहीं की। अंततः पीड़ित ने बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना का ब्यौरा दिया। एसपी सोनी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शाहपुर अजय खोबरागड़े को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।