रीवा के पद्मधर पार्क में दिखा अलौकिक दृश्य: भरत मिलाप में झलका भाई का अपार प्रेम Aajtak24 News

रीवा के पद्मधर पार्क में दिखा अलौकिक दृश्य: भरत मिलाप में झलका भाई का अपार प्रेम Aajtak24 News

रीवा - शहर के पद्मधर पार्क में गुरुवार के दिन विजयदशमी भरत मिलाप कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने मंच के माध्यम से संपूर्ण रामायण का वर्णन और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की संपूर्ण गाथा प्रस्तुत की, जिससे पार्क का वातावरण भक्तिमय हो गया।

मंच पर साक्षात् देवों का वास

मंच पर जब भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी विराजमान हुए, तो ऐसा महसूस हो रहा था मानो समस्त देवी-देवताओं का वास साक्षात् रीवा शहर में हो गया हो। दर्शकों की भीड़ आस्था और श्रद्धा में डूब गई।

भाई प्रेम का दिया अद्भुत संदेश

भरत मिलाप के भावुक दृश्य में जब संवाद शुरू हुआ, तो भगवान राम के छोटे भाई भरत ने कहा, "भैया, मुझे अयोध्या का राज नहीं चाहिए, बल्कि आप मुझे अपने चरणों के सदैव दास बनाकर रखिए।" इस हृदयस्पर्शी संवाद ने यह संदेश दिया कि संसार में भाई के प्रेम से बड़ा कुछ भी नहीं है। यह दृश्य हर मानव के लिए निस्वार्थ प्रेम और त्याग का आदर्श प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रीवा नगर में विजयदशमी पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाश तारानी, संरक्षक सियाराम गुप्ता, प्रमोद दीक्षित 'गुड्डू', भाजपा कार्यकर्ता छोटू दीक्षित और मैहर शक्तिपीठ के पुजारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post