मऊगंज बाईपास पर बेख़ौफ़ लुटेरों का क़हर: कट्टा तानकर ट्रक ड्राइवर से डीज़ल-नकद की बड़ी लूट; हाईवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल Aajtak24 News

मऊगंज बाईपास पर बेख़ौफ़ लुटेरों का क़हर: कट्टा तानकर ट्रक ड्राइवर से डीज़ल-नकद की बड़ी लूट; हाईवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल Aajtak24 News

मऊगंज - नवगठित मऊगंज जिले में अपराध नियंत्रण के दावे मंगलवार की सुबह मऊगंज बाईपास पर ध्वस्त होते दिखे, जहाँ कार सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर लाखों का माल लूट लिया। यह घटना जिले के प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है।

घटना का विवरण

मंगलवार तड़के करीब 5 बजे, सतना से चुनार (बनारस) की ओर सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक (BR24GD 3671) को चाक मोड़ ब्रिज के पास कार सवार दो बदमाशों ने तेज़ी से पीछा कर रोक लिया। ट्रक ड्राइवर के अनुसार, आरोपियों ने तुरंत कट्टा (पिस्तौल) तान दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देकर ट्रक से लगभग 350 लीटर डीज़ल और उनके पास मौजूद 16,000 रुपये नकद लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद, लुटेरे धमकाते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और दहशत

लूट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम दोपहर 2:00 बजे घटनास्थल पर पहुँची और मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। हालांकि, हाईवे पर तड़के हुई इस वारदात के बाद पुलिस का इतने विलंब से पहुँचना स्थानीय लोगों में नाराज़गी का विषय बना हुआ है। यह घटना मऊगंज जिले के हाईवे पर दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है। पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह लूट किसी संगठित गिरोह का काम प्रतीत होती है जो इतने बड़े पैमाने पर डीज़ल लूटने के उपकरण लेकर आए थे।

जिले में चुनौती

जिले के एक प्रमुख बाईपास पर दिन दहाड़े हुई इस वारदात ने साबित कर दिया है कि मऊगंज पुलिस के सामने हाईवे सुरक्षा और संगठित अपराध पर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर गश्त तुरंत बढ़ाई जाए और लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर दहशत का माहौल खत्म किया जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post