नईगढ़ी नगर परिषद में भारी हंगामा, पार्षदों ने सीएमओ और अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन Aajtak24 News

नईगढ़ी नगर परिषद में भारी हंगामा, पार्षदों ने सीएमओ और अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन Aajtak24 News

मऊगंज /नईगढ़ी - नईगढ़ी नगर परिषद में सोमवार शाम बुलाई गई परिषद की बैठक मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) और अध्यक्ष की कार्यप्रणाली के विरोध में हंगामे की भेंट चढ़ गई। पार्षदों ने सीएमओ और अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

विवाद का कारण: मीटिंग हॉल बनाम अध्यक्ष कक्ष

जानकारी के अनुसार, बैठक का समय शाम 4:00 बजे निर्धारित था, जिस पर सभी पार्षद समय पर मीटिंग हॉल में पहुंच गए थे। हालांकि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) हेमंत त्रिपाठी और अध्यक्ष शाम 4:30 बजे तक भी बैठक में नहीं पहुंचे। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद पार्षदों ने सीएमओ से बात कर कार्यवाही शुरू करने की मांग की। विवाद उस समय और बढ़ गया जब सीएमओ हेमंत त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक केवल अध्यक्ष कक्ष में ही हो सकती है। पार्षदों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए सवाल किया कि "जब मीटिंग हॉल पहले से निर्धारित है तो अध्यक्ष कक्ष में बैठक कराने का औचित्य क्या है?"

मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सीएमओ और अध्यक्ष की इस मनमानी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पार्षदों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध जताते हुए, सभी पार्षद शाम 5:00 बजे बैठक छोड़कर वापस लौट गए। पार्षदों का आरोप है कि वे जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए आए थे, लेकिन अधिकारी और अध्यक्ष की हठधर्मिता के चलते बैठक नहीं हो सकी। गौरतलब है कि नगर परिषद के 12 पार्षदों द्वारा पहले ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा चुका है, जिसका निराकरण शासन स्तर पर लंबित है। पार्षदों और परिषद नेतृत्व के बीच की यह टकराव की स्थिति अब चरम पर पहुँच गई है, जिससे नगर परिषद के सामान्य कार्यों पर भी संकट गहरा गया है। सवाल यह है कि यह गतिरोध कब तक जारी रहेगा और जनहित के कार्य कब शुरू होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post