![]() |
| रीवा में स्टंटबाजी करने वाले 'मनचले' बुलेट चालक पर अमहिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोटरसाइकिल जब्त Aajtak24 News |
रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शैलेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में, अमहिया पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज गति और लापरवाही से स्टंटबाजी कर रहे बुलेट मोटरसाइकिल चालक पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 25.10.2025 को फरियादी ने थाना अमहिया में शिकायत दर्ज कराई थी कि बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक MP 17 MU 6398 का चालक, कॉलेज चौराहा से सिरमौर चौराहा की ओर जाते समय, फ्लाई ओवर के बगल की सड़क पर काफी तेज गति और लापरवाही पूर्वक स्टंटबाजी कर रहा था। आरोपी के इस कृत्य से आमजनों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया था। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह मौके से भाग गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉ. रितु उपाध्याय के निर्देशन में, थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई की। विवेचना के क्रम में, पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले आरोपी चालक की पहचान अंगद त्रिपाठी उर्फ रसल जॉर्डन (पिता अरविंद त्रिपाठी, उम्र 20 वर्ष, निवासी नई बस्ती पडरा रीवा) के रूप में की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से स्टंट में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 17 MU 6398) को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अमहिया पुलिस ने इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की लापरवाही और मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह आमजन की सुरक्षा को सीधे खतरे में डालती है।
सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि शिवा अग्रवाल के साथ प्र आर रामदेव मिश्र, आर. कौशलेंद्र सिंह, आर. विकाश तिवारी, आर. दिवाकर तिवारी और आर. विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
