अपहृत व्यक्ति की बेटी से पूर्व में हुआ था दुष्कर्म; आरोपी पर लगा पीड़िता के पिता को अगवा करने का आरोप Aajtak24 News

अपहृत व्यक्ति की बेटी से पूर्व में हुआ था दुष्कर्म; आरोपी पर लगा पीड़िता के पिता को अगवा करने का आरोप Aajtak24 News

मऊगंज - मऊगंज जिले के पटेहरा गाँव में शनिवार देर रात एक 45 वर्षीय व्यक्ति के अपहरण की खबर से क्षेत्र में बड़ा बवाल खड़ा हो गया। अपहरण की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग-135 पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात दो घंटे से अधिक समय तक पूरी तरह ठप रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव के ही आरोपी पंकज सोनी ने स्कॉर्पियो वाहन का इस्तेमाल कर इस व्यक्ति का अपहरण किया है।

अपहरण का पुराना कनेक्शन: सूत्रों के अनुसार, अपहृत व्यक्ति वही है जिसकी बेटी के साथ 15 अगस्त 2025 को कथित तौर पर अपहरण और दुष्कर्म की घटना हुई थी। उस मामले में किशोरी ने घर लौटकर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि उन्हीं पुराने आरोपियों में से एक ने अब पीड़िता के पिता का अपहरण कर लिया है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।

पुलिस को बुलाना पड़ा अतिरिक्त बल: रात करीब 9 बजे चक्का जाम शुरू होते ही मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए। सूचना पाकर मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सची पाठक पुलिस बल के साथ पहुँचे, लेकिन आक्रोशित परिजन किसी भी कीमत पर जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। तनाव और भीड़ की आशंका को देखते हुए, लाइन ऑर्डर बनाए रखने के लिए मऊगंज सहित रीवा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा।

देर रात करीब 2 बजे तक प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर डटी रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह की लंबी समझाइश और मामले में कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद अंततः परिजन माने और जाम खुला। पुलिस ने बताया कि अपहृत व्यक्ति की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पूरे मामले की जाँच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post