ग्राम बरसैता के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं पूर्व सरपंच श्री चंद्रशेखर प्रसाद शुक्ला का दुःखद निधन Aajtak24 News

 ग्राम बरसैता के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं पूर्व सरपंच श्री चंद्रशेखर प्रसाद शुक्ला का दुःखद निधन Aajtak24 News

रीवा/बरसैता: ग्राम पंचायत बरसैता के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, पूर्व सरपंच एवं क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक पुरोधा श्री चंद्रशेखर प्रसाद शुक्ला का आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025, दिन शनिवार को सुबह 5:00 बजे ब्रह्ममुहूर्त में भोपाल स्थित सिद्धांता अस्पताल में दुःखद निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।

श्री शुक्ला ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से क्षेत्र भर में एक अलग पहचान स्थापित की थी। वे एक अत्यंत करीबी और मार्गदर्शक सदस्य थे, जिनका अचानक चले जाना न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि पूरे क्षेत्र और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और इस दुःखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।

उपमुख्यमंत्री की पहल पर लाया जा रहा पार्थिव शरीर: श्री शुक्ल का पार्थिव शरीर भोपाल सिद्धांता अस्पताल से, मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष कृपा और प्रयास से एक विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से उनके गृह ग्राम बरसैता लाया जा रहा है। एम्बुलेंस भोपाल से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर शाम 4:00 बजे निज निवास पहुंचेगी, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post