मऊगंज पुलिस की बड़ी सफलता: राहगीरों को रोककर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश Aajtak24 News

मऊगंज पुलिस की बड़ी सफलता: राहगीरों को रोककर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश Aajtak24 News

मऊगंज - जिला मऊगंज की नईगढी पुलिस ने रोड पर राहगीरों को रोककर मारपीट और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन सहित लाखों रुपए का लूटा गया सामान और नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह परिहार और एसडीओपी मऊगंज श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने इस ऑपरेशन का कुशल नेतृत्व किया।

लूट की घटना का विवरण: दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को फरियादी विक्रमादित्य भारती (उम्र 30 वर्ष, निवासी रिमारी) अपने भाई जयविन्द भारती के साथ मोटरसाइकिल से रात करीब 10 बजे अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रिमारी तालाब के पास पहुँचे, सिगटी की तरफ से आई एक काले रंग की बोलेरो (क्रमांक MP17ZC0194) के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल के सामने गाड़ी सटा दी। बोलेरो से उतरे चार युवकों ने फरियादी और उसके भाई के साथ मारपीट की और उनसे ₹9,000/- नकद और मोबाइल फोन छीन लिए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी: थाना नईगढी में लूट की रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो क्रमांक MP17ZC0194 की तलाश शुरू की। बोलेरो वाहन ग्राम चमढिया में खड़ी पाई गई। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि यह वाहन उत्तम सिंह नामक व्यक्ति द्वारा घटना की रात ग्राम सिगटी की तरफ इस्तेमाल किया गया था।

पुलिस ने संदेही उत्तम सिंह (उम्र 24 वर्ष, निवासी चमढिया) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ कटरा घूमने गया था, लेकिन नशा करने के लिए पैसे खत्म होने के बाद उन्होंने लूट की योजना बनाई। उन्होंने रिमारी मोड़ के पास बोलेरो सटाकर मोटरसाइकिल सवारों से मारपीट कर पैसे और मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मुख्य आरोपी उत्तम सिंह के साथ उसके दो अन्य साथियों अनिरूद्ध पाण्डेय (उम्र 21 वर्ष, निवासी बड़ी डिहिया पड़ान) और विकाश शर्मा उर्फ पंकज (उम्र 23 साल, निवासी अहलऊआ) को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बरामद मशरूका (सामान): पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के ₹2,000/- नकद, तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000/-, ₹15,000/- और ₹35,000/-) के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त काले रंग की बोलेरो (कीमती ₹14 लाख) भी जब्त की। बरामद कुल मशरूका की कीमत ₹14 लाख 72 हजार रुपए आँकी गई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सफलता टीम के सभी सदस्यों (जिनमें सउनि नारायण प्रसाद पाण्डे, प्र.आर. रामकुमार भास्कर, आरक्षकों में अविनाश सिंह, प्रकाश कुशवाहा, पंकज शुक्ला, चंदन यादव, रविशंकर रावत, सुरेन्द्र यादव, सैनिक पवन मिश्रा और सायबर सेल के आर. भावेश द्विवेदी शामिल हैं) के त्वरित कार्रवाई और विशेष योगदान से संभव हुई।



Post a Comment

Previous Post Next Post