नए तहसीलदार अजय मिश्रा ने संभाला पदभार; न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता का आश्वासन Aajak24 News

नए तहसीलदार अजय मिश्रा ने संभाला पदभार; न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता का आश्वासन Aajak24 News

रीवा - जिले की गढ़ तहसील (वित्त) में महीनों से चल रही अनिश्चितता और अव्यवस्था आखिरकार समाप्त हो गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर आज, 10 अक्टूबर 2025 को नव पदस्थ तहसीलदार अजय मिश्रा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। उनके कार्यभार संभालने के तुरंत बाद तहसील न्यायालय समय पर खुला, जिससे स्थानीय नागरिकों, अधिवक्ताओं और पक्षकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

पदभार ग्रहण और प्राथमिकताएँ: पदभार ग्रहण करने के उपरांत तहसीलदार अजय मिश्रा ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई और न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता तथा तत्परता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्व निर्धारित साप्ताहिक न्यायालय दिवस उसी क्रम में संचालित होंगे और सभी राजस्व प्रकरणों की सुनवाई समय सीमा में पूरी की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन समयबद्ध ढंग से करने की बात कही।

विधायक और अधिवक्ताओं का प्रयास सफल: अधिवक्ता विनोद मिश्रा ने बताया कि पूर्व तहसीलदार मनोज सिंह के स्थानांतरण के बाद तहसील कार्यालय समय पर नहीं खुल रहा था, जिससे आमजन को गंभीर असुविधा हो रही थी। पत्रकारों और अधिवक्ताओं ने इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत भी की थी। इस जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए मनगवा विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने भी कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर शीघ्र पदस्थापना की मांग की थी। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय मिश्रा को तहसीलदार (वित्त) गढ़ के पद पर पदस्थ किया।

स्थानीय नागरिक और अधिवक्ता संघ (जिसमें पूर्व अध्यक्ष प्रभात चंद्र द्विवेदी, सचिव एडवोकेट बृजेंद्र सिंह सहित कई सदस्य शामिल थे) ने अजय मिश्रा का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि अब राजस्व मामलों की सुनवाई समय पर होगी और जनता को त्वरित न्याय मिलेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post