प्रदेश में रीवा संभाग ई ऑफिस में पहुंचा प्रथम स्थान पर,कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी संभागीय अधिकारियों को दी बधाई Aajtak24 News

प्रदेश में रीवा संभाग ई ऑफिस में पहुंचा प्रथम स्थान पर,कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी संभागीय अधिकारियों को दी बधाई Aajtak24 News

रीवा - प्रशासनिक कार्यों की गतिशीलता बढ़ाने और फाइलों के त्वरित मूवमेंट के लिए ई ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। इसमें प्रदेश स्तर, संभाग स्तर और जिला स्तर के कार्यालय शामिल हैं। अब सभी फाइलों और पत्रों का मूवमेंट ई ऑफिस के माध्यम से होता है। ई ऑफिस प्रणाली में रीवा संभाग 29 अक्टूबर को प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। रीवा संभाग में 6613 फाइल क्रिएट की गईं तथा 27249 फाइलों का मूवमेंट हुआ। दूसरे स्थान पर नर्मदापुरम संभाग है। जिसमें 3918 फाइलें क्रिएट की गईं तथा 27232 फाइलों का मूवमेंट हुआ। कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी संभागीय अधिकारियों को ई ऑफिस में रीवा संभाग को प्रथम स्थान पर पहुंचाने के लिए बधाई दी है। कमिश्नर ने कहा है कि सभी पत्रों और फाइलों का मूवमेंट ई ऑफिस के माध्यम से ही करें। इसमें समय और परिश्रम दोनों की बचत होती है। सभी अधिकारी ई ऑफिस प्रणाली में स्वयं दक्षता प्राप्त कर लें जिससे कार्यालयीन समय के बाद भी फाइलों पर कार्य किया जा सके। संभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ सभी जिलाधिकारियों को भी ई ऑफिस के माध्यम से ही पत्राचार करें तथा जिला स्तर पर ई ऑफिस से फाइलों के मूवमेंट की जानकारी प्रस्तुत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post