मऊगंज आईटीआई में दीक्षांत समारोह 2025: छात्रों को मिली रोजगार और वित्तीय साक्षरता की दीक्षा Aajtak24 News

मऊगंज आईटीआई में दीक्षांत समारोह 2025: छात्रों को मिली रोजगार और वित्तीय साक्षरता की दीक्षा Aajtak24 News
मऊगंज - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मऊगंज में रविवार को दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली से किए गए वर्चुअल उद्घाटन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुआ। शासकीय आईटीआई मऊगंज में आयोजित समारोह की अध्यक्षता असिस्टेंट काउंसलर वित्तीय साक्षरता (आरोह फाउंडेशन) संतोष कुमार मिश्र ने की, जबकि सेवानिवृत प्राचार्य रामलाल सोनी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम विकास सेवा समिति मऊगंज के श्रीनिवास त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशिक्षण अधिकारी ज्योति रानी ने किया।

अतिथियों ने किया मार्गदर्शन

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। प्राचार्य सी.पी. सिंह ने अतिथियों के समक्ष कार्यक्रम की रूपरेखा और संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

  • विशिष्ट अतिथि श्री त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि "आप देश के भविष्य हैं। यदि युवा जागरूक हो जाए तो निश्चित रूप से देश का विकास और तेज गति से होगा।"

  • प्रशिक्षण अधिकारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि संस्था में 150 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं और यहाँ उन्हें इस प्रकार तैयार किया जाता है कि वे निकट भविष्य में बेरोजगार न रहें। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में आईटीआई के छात्र लिए जाते हैं, इसलिए मेहनत और प्रेक्टिकल पर ध्यान दें।

  • मुख्य अतिथि श्री सोनी ने आज के भारत और 40 वर्ष पूर्व के भारत के बीच के बड़े अंतर को बताते हुए देश की तेज विकास गति की सराहना की।

कंपटीशन की भावना और वित्तीय साक्षरता पर जोर

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष कुमार मिश्र ने छात्रों में कंपटीशन की भावना विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "यदि हमारा भाई 98% ला सकता है, तो हम क्यों नहीं ला सकते? इसके लिए सोच पॉजिटिव होनी चाहिए।" उन्होंने छात्रों को समय का सदुपयोग करने, संस्था के पीरियड और प्रेक्टिकल में ईमानदारी से भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता से न केवल उनके परिवार का नाम बल्कि संस्था, जिले और देश का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर कई प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्री मिश्र ने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि बैंक में खाता होना क्यों आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों से अपना खाता खुलवाकर केवाईसी और डीबीटी अवश्य कराने की अपील की, ताकि शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में आ सके। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण अधिकारी एस.पी. मिश्रा ने सभी अतिथियों, स्टाफ सदस्यों और छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया। इस दौरान संस्था के अन्य स्टाफ सदस्य, जिनमें प्रशिक्षण अधिकारी विवेक सोनी, शशिकांत गौतम, गेस्ट प्रशिक्षण अधिकारी जयशंकर जी और चपरासी चिंतामणि यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post