दिल्ली हत्याकांड का खुलासा: सनकी आशिक ने प्रेमिका को 12 से ज्यादा बार गोदा, मोबाइल में पूर्व बॉयफ्रेंड की तस्वीर बनी 'मौत की वजह' Aajtak24 News

दिल्ली हत्याकांड का खुलासा: सनकी आशिक ने प्रेमिका को 12 से ज्यादा बार गोदा, मोबाइल में पूर्व बॉयफ्रेंड की तस्वीर बनी 'मौत की वजह' Aajtak24 News

नई दिल्ली - राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में 7 अक्टूबर को हुई 26 वर्षीय युवती साक्षी गुरुंग की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती को उसके प्रेमी हिमांशु ने ही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी हिमांशु को 8 अक्टूबर को हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि साक्षी के मोबाइल में उसके पूर्व बॉयफ्रेंड की तस्वीरें देखने के बाद वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने यह जघन्य अपराध किया।

जोधपुर में पनपी मोहब्बत का दिल्ली में खूनी अंत

डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि मूल रूप से सिक्किम की रहने वाली साक्षी गुरुंग दिल्ली के ओखला स्थित एक कॉल सेंटर में काम करती थी और कोटला मुबारकपुर में किराए के कमरे में अकेली रहती थी।

  • पहली मुलाकात और प्रेम संबंध: आरोपी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसकी और साक्षी की मुलाकात लगभग चार महीने पहले जुलाई 2025 में राजस्थान के जोधपुर में हुई थी। उस समय हिमांशु पुलिस से बचने के लिए छिपा हुआ था, जबकि साक्षी काम के सिलसिले में जोधपुर गई थी। पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया और दोनों दिल्ली में रहने लगे।

  • शक्की और हिंसक प्रवृत्ति: हिमांशु की शक्की और हिंसक प्रवृत्ति के कारण रिश्ते में शुरुआत से ही तनाव था। हिमांशु को साक्षी के अतीत और उसके पहले के प्रेम संबंधों को लेकर असुरक्षा की गहरी भावना थी, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

कमरे के अंदर का खौफनाक मंजर

हिमांशु 5 अक्टूबर को साक्षी से मिलने दिल्ली आया था। 7 अक्टूबर की आधी रात को शक और गुस्से का यह घातक मेल एक खूनी खेल में बदल गया।

  1. हिमांशु ने साक्षी के मोबाइल फोन में उसके पुराने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें देख लीं।

  2. इसके बाद दोनों में भीषण झगड़ा शुरू हुआ। गुस्से में आए हिमांशु ने चाकू से साक्षी पर एक दर्जन से ज्यादा वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

  3. पड़ोसियों ने रात में झगड़े की आवाजें सुनी थीं, लेकिन सुबह कमरे में बाहर से ताला लगा देखकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

  4. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो साक्षी का शव क्षत-विक्षत हाल में पड़ा था। कमरे में संघर्ष के निशान, टूटा हुआ चाकू का हैंडल और खून से सने कपड़े मिले, जिससे पता चला कि युवती ने बचने की भरपूर कोशिश की थी।

गैंगस्टर लाइफ से प्रभावित था आरोपी, 14 मामले दर्ज

जांच में सामने आया कि 25 वर्षीय आरोपी हिमांशु ढाणा खुर्द, हरियाणा का रहने वाला है। उसकी पृष्ठभूमि बेहद आपराधिक है।

  • आपराधिक रिकॉर्ड: हिमांशु पर पहले से ही चोरी और डकैती जैसे जघन्य अपराधों के 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

  • गैंगस्टर कनेक्शन: वह दसवीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था और सोशल मीडिया पर हरियाणा की गैंगस्टर जीवनशैली से गहराई से प्रभावित था। वह हिंसा को शक्ति और दबदबे का प्रतीक मानता था।

हत्या को लूट दिखाने का प्रयास

साक्षी की हत्या के बाद, हिमांशु ने बचने के लिए हत्या को लूट का मामला दिखाने की चाल चली। उसने कमरे को अस्त-व्यस्त किया, अपना और साक्षी का दोनों फोन लिया और फरार हो गया। दिल्ली से बाहर निकलते ही उसने अपना मोबाइल झाड़ियों में फेंका और साक्षी का फोन लेकर हरियाणा के हांसी में जा छिपा।

दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी डेटा की मदद से आरोपी का पता लगाया और बुधवार देर रात उसे हांसी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके संभावित गैंग कनेक्शनों की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post