सीतामढ़ी में भीषण बवाल: युवक की गोली मारकर हत्या, भड़की भीड़ ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा; SDPO की गाड़ी में तोड़फोड़ Aajtak24 News

सीतामढ़ी में भीषण बवाल: युवक की गोली मारकर हत्या, भड़की भीड़ ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा; SDPO की गाड़ी में तोड़फोड़ Aajtak24 News

सीतामढ़ी - सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में शुक्रवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में भारी बवाल और जबरदस्त तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर NH-22 को जाम कर दिया और मौके पर पहुँची पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें सदर एसडीपीओ की गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

घर पर चढ़कर फायरिंग, गणेश सिंह की मौत

यह वारदात शुक्रवार सुबह डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने स्थानीय निवासी राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश सिंह के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गणेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है।

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

हत्या की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और न्याय की मांग करते हुए एनएच-22 को लगमा के समीप जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पर सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना, डुमरा थाना और गाढ़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुँची, लेकिन उन्हें आक्रोशित भीड़ के प्रचंड गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि:

  • ग्रामीणों ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

  • हंगामे के बीच पुलिसकर्मी घट स्थल से भागने को मजबूर हो गए।

  • भीड़ ने सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

तनाव व्याप्त, अतिरिक्त बल तैनात

ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। घटना के बाद इलाके में गहरा तनाव व्याप्त है। पुलिस उच्चाधिकारियों ने बताया है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेजी से शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post