![]() |
सड़कों पर आवारा गौवंश दिखे तो पंचायत सचिव होंगे निलंबित मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश Aajtak24 News |
मऊगंज - कलेक्टर मऊगंज ने जिले में आवारा घूम रहे निराश्रित गौवंश को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि सड़कों पर आवारा गौवंश से अक्सर दुर्घटनाएँ होती हैं, किसानों की फसल को नुकसान पहुँचता है और मृत पशुओं के शव कई दिनों तक सड़कों पर पड़े रहते हैं, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायत सचिव व रोजगार सहायक, निराश्रित गौवंश को नजदीकी गौशालाओं तक पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाएँ। आदेश में साफ चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भ्रमण के दौरान सड़क पर आवारा गौवंश पाया गया तो संबंधित पंचायत सचिव या रोजगार सहायक को तत्काल निलंबित किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आदेश की प्रतिलिपि आयुक्त रीवा संभाग, पुलिस अधीक्षक मऊगंज, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार व थाना प्रभारियों को भी भेजी गई है, ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।