पचास हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया परियोजना अधिकारी Aajtak24 News

पचास हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया परियोजना अधिकारी Aajtak24 News

रीवा/मध्य प्रदेश - रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरमौर ब्लॉक में पदस्थ एक परियोजना अधिकारी को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के एवज में मांगी गई थी। यह मामला तब सामने आया जब फरियादी राहुल सेन ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत की। राहुल सेन ने बताया कि उनकी पत्नी का चयन आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर हो गया था, लेकिन जॉइनिंग देने के लिए परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहे थे। अधिकारी ने जॉइनिंग कराने के बदले ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद, लोकायुक्त पुलिस ने एक योजना बनाई। आज, जब फरियादी रिश्वत की रकम देने के लिए शिल्पी प्लाजा स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय पहुंचा, तो लोकायुक्त टीम ने मौके पर छापा मारकर आरोपी शेषनारायण मिश्रा को पकड़ लिया। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post