![]() |
रीवा की बेटी स्नेहा त्रिपाठी का एक्सीडेंट, अमेरिका से मदद के लिए आगे आए जवा तहसील के राजकुमार पाण्डेय Aajtak24 News |
रीवा - विंध्य की सुप्रसिद्ध गायिका एवं राष्ट्रीय कवयित्री स्नेहा त्रिपाठी बीते दिनों सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। तब से उनका इलाज रीवा शहर के भगवती हॉस्पिटल पीटीएस चौराहा में चल रहा है। इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की गई थी। जैसे ही यह खबर रीवा जिले और प्रवासी समुदाय तक पहुँची, लोगों ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया। इस क्रम में मध्यप्रदेश के रीवा जिले की जवा तहसील अंतर्गत ग्राम बरेती खुर्द निवासी परिवार से जुड़े और वर्तमान में कैलिफोर्निया (USA) में निवासरत राजकुमार पाण्डेय, जो पंडित सत्यनारायण पाण्डेय जी के सुपुत्र एवं प्रमोद पाण्डेय जी के बड़े भाई हैं, ने आगे आकर सहयोग राशि प्रदान की।राजकुमार पाण्डेय सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं और रीवा जिले के लोगों की स्थिति पर नजर बनाए रखते हैं। चाहे कोई सामाजिक समस्या हो, व्यक्तिगत संकट हो या फिर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य, वे हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि विदेश में रहते हुए भी उनका हृदय अपने मातृभूमि और जिले से जुड़ा है। उनकी यह संवेदनशीलता और सहयोग भावना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे ग्राम बरेती खुर्द, तहसील जवा और रीवा जिले के लिए गौरव की बात है।