आगरा में बड़ा फैसला: भारी भीड़ के चलते धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा शुरू होने से एक घंटा पहले रद्द Aajtak24 News

आगरा में बड़ा फैसला: भारी भीड़ के चलते धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा शुरू होने से एक घंटा पहले रद्द Aajtak24 News

आगरा/उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश के आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा को लेकर एक बड़ा और सख्त फैसला लिया गया है। कार्यक्रम शुरू होने से ठीक एक घंटा पहले, प्रशासन ने इसकी इजाजत रद्द कर दी, जिसके बाद आयोजकों को कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। इस फैसले के पीछे का कारण भारी भीड़ और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती को बताया गया है।

क्यों रद्द हुई परमिशन?

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि आयोजकों को इस धर्मसभा में सिर्फ दो हजार लोगों को इकट्ठा करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही दस हजार से ज्यादा लोग राजदेवम स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके थे। ग्वालियर, भिंड, मुरैना और आस-पास के जिलों से लोग लगातार आ रहे थे, जिससे भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। प्रशासन को आशंका थी कि इतनी बड़ी और अनियंत्रित भीड़ के कारण कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए, खासकर भगदड़ जैसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, यह कदम उठाया गया। पुलिस ने इस फैसले की जानकारी तुरंत आयोजकों को दी, जिन्होंने इसे रद्द किए जाने की पुष्टि की।

तैयारियों के बावजूद करना पड़ा रद्द

यह धर्मसभा पहले तारघर में होने वाली थी, लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश के कारण इसे फतेहाबाद रोड स्थित राजदेवम में शिफ्ट किया गया था। राजदेवम में आयोजकों ने मंच, पंडाल और बैठने की पूरी व्यवस्था कर ली थी। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शुरू होना था और लोग बाबा बागेश्वर का इंतजार कर रहे थे, तभी यह सूचना आई कि कार्यक्रम रद्द हो गया है। इस अचानक फैसले से दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं में निराशा दिखी। प्रशासन ने इस फैसले के बारे में धीरेंद्र शास्त्री और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सूचित कर दिया है। यह घटना इस बात को दर्शाती है कि सार्वजनिक सुरक्षा को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post