![]() |
| ग्राम पंचायत बहेरा में वित्तीय साक्षरता सेचुरेशन कैंप का हुआ आयोजन Aajtak24 News |
रीवा - ग्राम पंचायत बहेरा जनपद पंचायत नईगढी के सचिव यज्ञ नारायण साहू द्वारा वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि असिस्टेंट काउंसलर (आरोह फाउंडेशन) संतोष कुमार मिश्र रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच यज्ञभान साकेत ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरा के प्रधानाध्यापक मुन्नू राम आदिवासी उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक तरुण कुमार पांडे ने किया सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने सभी कर्मचारी एवं आम जनता का अभिवादन किया तत्पश्चात सरकार की बैंकिंग की योजनाओं पर प्रकाश डाला सर्वप्रथम बैंक में खाता का क्या महत्व होता है उसके बारे में जानकारी दी गई वर्तमान में सरकार की ऐसी व्यवस्था है की जो हितग्राही जिस योजना का पात्र है डायरेक्ट उसके खाते में राशि भेजी जाए ताकि बीच में बंदर बांटना हो इस वजह से खाता का होना अति आवश्यक है परंतु बहुत ऐसे कहते हैं जिनमें केवाईसी न करने की वजह से खाता बंद पड़े हैं खासकर कुछ वर्ष पूर्व जनधन खाते जीरो बैलेंस पर खोले गए थे और उसमें आज तक लेन-देन नहीं हुआ इसलिए आप सभी से विशेष आग्रह है की केवाईसी कर कर उसे खाता को चालू कर लें ताकि किसी लाभ से आप वंचित न हो और यदि उसके अतिरिक्त कई कहते हैं तो संबंधी बैंक में आवेदन देकर उसको बंद भी कर सकते हैं इसी तरह से खाते में नॉमिनी का होना बहुत आवश्यक है क्योंकि जब खाता धारक की मृत्यु हो जाती है और नॉमिनी का फॉर्म नहीं भरा होता है तो सरपंच द्वारा जो सचरा बनाया जाता है उसमें जितने लोग रहते हैं सबको बैंक में आना आवश्यक रहता है और उसकी कुछ भीम जटिल होती है उसको पूर्ण करने के बाद ही पैसा प्राप्त किया जाता है इसलिए समय रहते अपने खाता में नामिनी का फॉर्म अवश्य भर दें ताकि आपके ना रहने पर तत्काल नॉमिनी को पैसा ट्रांसफर कर दिया जाए उसमें बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लगा वह निशुल्क सेवा है अपने-अपने खाते में मोबाइल नंबर जरूर दर्ज कर दें ताकि आपके खाते में पैसा आने पर या निकालने पर मैसेज के माध्यम से आपको तत्काल जानकारी मिलती रहे इसी तरह से सरकार द्वारा जन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसलिए जिस व्यक्ति का जी बैंक में खाता है और 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच उम्र है वह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अवश्य कर ले साल भर में ₹20 आपको देने होंगे और 2 लाख का दुर्घटना बीमा रहेगा जो कि यह गरीब परिवार के लिए बहुत बड़ी रकम है इसी तरह से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के हर महिला पुरुष कर सकते हैं किसी भी स्थिति में मृत्यु होने पर नॉमिनी को ₹200000 बैंक के माध्यम से दिए जाएंगे इसी तरह अटल पेंशन योजना जिसको बुढ़ापे की लाठी कही जाती है 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच अटल पेंशन योजना कर सकते हैं 60 साल तक आपको पैसे देने होंगे और 60 वर्ष बाद पेंशन चालू हो जाएगी पत्नी यदि कराई है तो जीवन पर्यंत उनको पेंशन मिलेगी उनके मृत्यु के बाद पति को और पति के मृत्यु के बाद बच्चों को 850000 बैंक के माध्यम से दिए जाएंगे जो की बहुत बड़ी रकम है इसी तरह से मऊगंज जिले में यूनियन बैंक लीड बैंक है गरीबों के लिए यहां निशुल्क प्रशिक्षण शाला खोली गई है जिसका नाम है यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जहां पर गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले परिवार जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है उनको ब्यूटी पार्लर कढ़ाई बुनाई सिलाई इत्यादि 64 प्रकार की कैटेगरी है वह पूरी तरह से निशुल्क है और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उसे प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से लोन लेकर अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिन छात्र एवं छात्राओं का कक्षा 12 में 85% से ऊपर रिजल्ट है और उनके माता एवं पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है उनके पास जमीन नहीं है और ना ही नौकरी ऐसे बच्चों को ₹450000 बिना गारंटी के बैंक में लोन दिए जाएंगे इसलिए अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ लें और पढ़ाई करें और अपने गांव समाज एवं देश का नाम रोशन करें सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत के सरपंच श्री साकेत ने कहा की हमारे ग्राम पंचायत में जो आज वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई इससे हमारे अधिक सटीक हितग्राही लाभान्वित होंगे अभी तक इन योजनाओं की जानकारी नहीं थी अब प्रयास किया जाएगा के अधिक से अधिक लोग बैंकिंग की योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ ले कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के सचिव यज्ञ नारायण साहू रोजगार सहायक तरुण कुमार पांडे विद्यालय के अतीत शिक्षक रोहिणी प्रसाद साकेत अच्छे लाल साकेत लवकुश साकेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलू सिंह करुणा मिश्रा गीता साकेत सहायिका विद्यावती साकेत आशा कार्यकर्ता उमा सिंह किरण साकेत ग्राम पंचायत की पंच इंद्रवती साकेत राम रहीश हिछ लाल साकेत धर्मराज साकेत रामभिलास सेन बृजवासी साकेत हितग्राहियों में हेमा साकेत इंद्रमणि साकेत सुचेता साकेत चंद्रमणि साकेत शहित सैकड़ो पुरुष एवं महिला हितग्राही उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत के सचिव यज्ञ नारायण साहू ने अपने ग्राम पंचायत में उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों कर्मचारियो एवं आम जनता का आभार प्रकट किया।
Tags
Riwa
