![]() |
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस जांच में जुटी Aajtak24 News |
मऊगंज - मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना बीती रात ढनगन गाँव के पास हुई, जहाँ एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान लल्लू साकेत के रूप में हुई है, जो चितई पूर्वा गाँव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, लल्लू साकेत अपने किसी रिश्तेदार के घर से बाइक पर सवार होकर वापस अपने गाँव लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।
मौके पर ही हुई मौत, पुलिस ने शुरू की तलाश
टक्कर इतनी भीषण थी कि लल्लू साकेत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लौर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊगंज के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Mauganj