![]() |
'स्वच्छता सेवा अभियान' के तहत शिवराजपुर स्कूल में सफाई कार्यक्रम, छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ Aajtak24 News |
मऊगंज/मध्य प्रदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चल रहे 'स्वच्छता सेवा पखवाड़ा' के तहत शिवराजपुर के शहीद भैरव प्रसाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान, विद्यालय परिसर की सामूहिक सफाई की गई और छात्रों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मऊगंज की एलडीएम (जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक) ज्योत्सना अग्रवाल उपस्थित रहीं, जबकि विद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आरोह फाउंडेशन के असिस्टेंट काउंसलर संतोष कुमार मिश्र विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
'स्वच्छ मन के लिए स्वच्छ परिवेश' का संदेश
सफाई अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि, शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर की। सभी ने पूरे स्कूल परिसर की सफाई कर उसे स्वच्छ बनाया। इसके बाद, एलडीएम ज्योत्सना अग्रवाल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "जब हमारा घर, स्कूल और कपड़े साफ-सुथरे होंगे, तभी हमारा मन भी स्वच्छ रहेगा। स्वच्छ मन से पढ़ाई करने पर निश्चित रूप से अच्छे अंक मिलेंगे। ज्योत्सना अग्रवाल ने छात्रों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की सलाह दी और गाँव की स्वच्छता गाड़ी में कचरा डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने छात्रों से बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ ले जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे अपने परिवार, विद्यालय और जिले का नाम रोशन कर सकें।
प्रधानमंत्री के 'स्वच्छता संदेश' का अनुकरण
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि हम सभी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुकरण करना चाहिए, जो खुद झाड़ू लगाकर परिसर को साफ करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश का प्रधानमंत्री यह काम कर सकता है, तो हमें भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने आसपास की साफ-सफाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपनी सफाई खुद करे, तो किसी और की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि उनके विद्यालय में अक्सर सफाई अभियान चलते रहते हैं, लेकिन आज का विशेष अभियान और अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बसंत कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में बसंत कुमार मिश्र, कल्याणी श्रीवास्तव, राजेश कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, संतोष कुमार द्विवेदी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।