![]() |
मऊगंज में अनियंत्रित कार घर में घुसी, मां और बेटा गंभीर रूप से घायल Aajtak24 News |
मऊगंज/मध्य प्रदेश - मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के गनिगमा गाँव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बीती शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी, जिससे घर के अंदर बैठे एक महिला और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दुर्घटना का कारण और घायलों की स्थिति
मकान मालिक दिलीश प्रजापति ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने उनके घर का दरवाजा और दीवार तोड़ दी और सीधे घर के अंदर आ गई। उस वक्त उनकी पत्नी लीलावती और बेटा घर में बैठे थे, जो कार की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दिलीप ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रीवा भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, कार में एक युवक और एक युवती सवार थे, जो बाजार से वापस लौट रहे थे। मकान मालिक दिलीश प्रजापति का दावा है कि कार युवती चला रही थी, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।