![]() |
ग्वालियर के अस्पताल में शर्मनाक वारदात: ठेकेदार ने महिला सफाईकर्मी से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार Aajtak24 News |
ग्वालियर/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के एक अस्पताल में एक बेहद शर्मनाक और जघन्य अपराध का मामला सामने आया है। यहाँ एक सफाई ठेकेदार पर अस्पताल में काम करने वाली 34 वर्षीय महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 27 अगस्त को ग्वालियर के कुम्हरपुरा स्थित अनंत अस्पताल में हुई थी। पीड़ित महिला, जो थाटीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, उस दिन नए काम पर गई थी। दोपहर के भोजन के समय, अस्पताल की सफाई का ठेका संभालने वाले आरोपी अजय वाल्मीकि ने महिला को अस्पताल की तीसरी मंजिल पर सफाई करने के लिए बुलाया। महिला तीसरी मंजिल पर काम कर रही थी, जो पूरी तरह से सुनसान थी। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी अजय वाल्मीकि वहां पहुंचा और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। जब महिला ने दरवाजा बंद करने का कारण पूछा तो उसने सैलरी बढ़ाने का लालच दिया। महिला ने जब उसकी बात नहीं मानी, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसका गला पकड़ा और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
धमकी देकर आरोपी हुआ फरार
दुष्कर्म के बाद, आरोपी अजय वाल्मीकि ने महिला को यह बात किसी को भी बताने या पुलिस में शिकायत करने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से बुरी तरह डर गई महिला तुरंत अस्पताल से बाहर निकलकर अपने घर चली गई। डर की वजह से उसने कुछ दिनों तक इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में, जब महिला ने अपने पति को पूरी आपबीती सुनाई, तो दोनों ने मिलकर थाने में आरोपी ठेकेदार अजय वाल्मीकि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है, लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।